Advertisement
आंगनबाड़ी केंद्रों पर सामाजिक अंकेक्षण कल
भभुआ/मोहनिया : आंगनबाड़ी केंद्रों पर मिलनेवाली सुविधाओं में गुणवत्ता बरकरार रहे, इसके लिए साल में दो बार 20 दिसंबर और 20 जून को केंद्रवार सामाजिक अंकेक्षण कराये जाते रहे हैं. लेकिन, इस बार केंद्रों पर 20 जून के बदले 21 जून को सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. इस बाबत समाज कल्याण विभाग के प्रधान […]
भभुआ/मोहनिया : आंगनबाड़ी केंद्रों पर मिलनेवाली सुविधाओं में गुणवत्ता बरकरार रहे, इसके लिए साल में दो बार 20 दिसंबर और 20 जून को केंद्रवार सामाजिक अंकेक्षण कराये जाते रहे हैं.
लेकिन, इस बार केंद्रों पर 20 जून के बदले 21 जून को सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. इस बाबत समाज कल्याण विभाग के प्रधान सचिव द्वारा निर्देश पत्र जारी किया गया है. जारी पत्र के मुताबिक 20 जून को राजपत्रित अवकाश के चलते अंकेक्षण 21 जून को आयोजित करने की बात कही गयी है. सामाजिक अंकेक्षण को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए कार्ययोजना तैयार करने समेत अन्य निर्देश भी दिये गये हैं.
निर्देश पत्र के मुताबिक सामाजिक अंकेक्षण के लिए सभी महिला पर्यवेक्षिकाओं, आंगनबाड़ी सेविकाओं व अंकेक्षण समितियों के अध्यक्ष को अंकेक्षण प्रक्रिया 2014 की प्रति उपलब्ध करायी जायेगी व अंकेक्षण के पारदर्शिता हो इसके लिए गृह भ्रमण और प्रभातफेरी भी निकाली जायेगी ताकि जन समुदाय अंकेक्षण के प्रति जागरूक हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement