पूर्व नगर पार्षद अध्यक्ष ने लगाया आरोप शिकायत के बावजूद नहीं सुनते नगर पर्षद के अधिकारी व सभापति
Advertisement
”नप की उदासीनता से भभुआ को कम मिले योजना के रुपये”
पूर्व नगर पार्षद अध्यक्ष ने लगाया आरोप शिकायत के बावजूद नहीं सुनते नगर पर्षद के अधिकारी व सभापति भभुआ(सदर) : भभुआ नगर पर्षद के पूर्व नगर अध्यक्ष अमरदेव सिंह ने नगर पर्षद अधिकारी व वर्तमान अध्यक्ष पर विकास से जुड़ी योजनाओं व शहर के जाम नाले-नालों व साफ-सफाई में भेदभाव का आरोप लगाया है. उन्होंने […]
भभुआ(सदर) : भभुआ नगर पर्षद के पूर्व नगर अध्यक्ष अमरदेव सिंह ने नगर पर्षद अधिकारी व वर्तमान अध्यक्ष पर विकास से जुड़ी योजनाओं व शहर के जाम नाले-नालों व साफ-सफाई में भेदभाव का आरोप लगाया है. उन्होंने बयान जारी कर बताया कि नगर पर्षद के सभी वार्डों में सफाई कार्य बाधित है. शहर के सभी नाले कूड़े कचरे से जाम हैं, पर अधिकारियों से मिलने के बावजूद इस पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है.
बल्कि, साफ-सफाई से लेकर अन्य कार्यों में नप प्रशासन द्वारा काफी भेदभाव बरता जा रहा है. पूर्व नगर पर्षद अध्यक्ष ने कहा है कि खास कर उनके वार्ड संख्या पांच व उनकी वार्ड पार्षद पत्नी के वार्ड संख्या 18 में सफाई कार्य बिल्कुल ही नहीं कराया जा रहा. इसके चलते उन्हें वार्ड में निवास करनेवाले लोगों का कोपभाजन बनना पड़ रहा है.
उन्होंने आरोप लगाया कि उनके कार्यकाल में ही सभी 25 वार्डों के लिए दो हजार सीएफएल बल्ब व नाले पर ढक्कन के लिए एक हजार पटिया निर्मित नाली का ढक्कन ढलवाया गया था, लेकिन अब तक न तो सीएफएल ही लगाये गये और न ही टूटे नालों को पटिया से ही ढकवाया गया. उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी के सुस्त रवैये पर उन्हें आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मोबाइल से या फिर मिलने के बावजूद उनके द्वारा पार्षदों की परेशानियों का हल नहीं निकाला जा रहा है
उन्होंने आरोप लगाया कि बीआरजीएफ के 68 लाख रुपये से शहर के केवल 3 वार्डों मे काम कराया गया, जबकि अन्य वार्डों को इस योजना से वंचित कर दिया गया. उन्होंने कहा कि नगर पर्षद अधिकारियों की उदासीनता के कारण मुख्यमंत्री निश्चय योजना के तहत भभुआ को मात्र एक करोड़ 98 लाख की राशि ही प्राप्त हो सकी, जबकि रोहतास व बक्सर को इससे कहीं ज्यादा राशि विकास योजनाओं के लिए दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement