Advertisement
22 घंटे हो रही बिजली की सप्लाइ, फिर भी हाय-हाय
भभुआ (ग्रामीण) : विभाग के दावे के बावजूद लोग मिल रही बिजली से संतुष्ट नहीं हैं. लोगों का दावा है कि इस गरमी में बिजली की इतनी कटौती हो रही कि उन्हें राहत के लिए इधर- उधर पेड़ की छाया में जाना पड़ रहा. इधर विभाग का दावा है कि 22 घंटे से उपर बिजली […]
भभुआ (ग्रामीण) : विभाग के दावे के बावजूद लोग मिल रही बिजली से संतुष्ट नहीं हैं. लोगों का दावा है कि इस गरमी में बिजली की इतनी कटौती हो रही कि उन्हें राहत के लिए इधर- उधर पेड़ की छाया में जाना पड़ रहा.
इधर विभाग का दावा है कि 22 घंटे से उपर बिजली की सप्लाइ हो रही है. अब ऐसे में लोकल फॉल्ट की वजह से बिजली परेशान कर रही है. लोकल फॉल्ट अधिकतर टोका फंसाने को लेकर उत्पन्न हो रहा है.
क्यो हो रही दिक्कत : विभाग के अधिकारियों का कहना है कि शहर में जो ट्रांसफाॅर्मर लगाये जाते हैं, उनमें तीन अर्थ दिये जाते हैं. विभाग के द्वारा निर्देशित है कि 10 फुट बोरिंग करके अर्थ देना है, जबकि पानी का लेयर 10 फुट पर है ही नहीं.
ऐसे में अर्थ नहीं मिलने से या तो लो-वोल्टेज हो जाता है या फिर फ्यिूज उड़ जाता है. इससे उपभोक्ता परेशान हैं. अगर लो वोल्टेज हो जाता है, तो विभाग को जानकारी होने और उसे ठीक करने में घंटों समय बीत जाता है.
मेंटेनेेंस की वजह से होती है कटौती: विद्युत कार्यपालक अभियंता सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि शहर में बिजली 22 घंटे दी जा रही है. लो-वोल्टेज की समस्या नहीं के बराबर है. 10 से 12 मेगावाट बिजली प्राप्त हो रही है. मेंटनेंस की वजह से कभी-कभार बिजली की कटौती शहर में होती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement