Advertisement
बेलौड़ी से मीर इमरान बने मुखिया सहबाजपुर से अनवरी खातून जीतीं
मोहनिया(नगर/सदर) : प्रखंड की 18 पंचायतों के पंचायत चुनाव के बाद बुधवार की देर शाम बेलौड़ी व सहबाजपुर के पांच पदों के प्रत्याशियों की घोषणा निर्वाचन पदाधिकारी अरुण कुमार ने की. इसकी जानकारी देते हुए बीडीओ ने बताया कि बेलौड़ी पंचायत के मुखिया पद के लिए मीर इमरान ने 856 मत प्राप्त किये व दूसरे […]
मोहनिया(नगर/सदर) : प्रखंड की 18 पंचायतों के पंचायत चुनाव के बाद बुधवार की देर शाम बेलौड़ी व सहबाजपुर के पांच पदों के प्रत्याशियों की घोषणा निर्वाचन पदाधिकारी अरुण कुमार ने की.
इसकी जानकारी देते हुए बीडीओ ने बताया कि बेलौड़ी पंचायत के मुखिया पद के लिए मीर इमरान ने 856 मत प्राप्त किये व दूसरे स्थान पर रहे रोशन सिंह को 500 मत मिले. वहीं सरपंच पद के लिए सैयद नफिसुुद्दीन को 1048 व द्वितीय स्थान पर रहे. शिवानंद लाला को 1006 मत प्राप्त हुए. इसमें 42 मतों से सैयद नफिसुद्दीन ने जीत हासिल की.
वहीं बीडीसी भाग के लिए गीता शर्मा को 1194 वोट, आरती देवी को 650 मत प्राप्त हुए. इसमें 445 मतों से गीता शर्मा ने जीत हासिल की. वहीं सहबाजपुर पंचायत से मुखिया पद के लिए अनवरी खातून को 1124 वोट, तो राजपति देवी 866 मत प्राप्त हुए. सरपंच पद के लिए पूनम देवी को 1286 वोट व रिंकू देवी को 1143 वोट प्राप्त हुए. इसमें 143 मतों से अनवरी खातून विजयी रहीं. बीडीसी पद के लिए रूबी देवी को 1170 व रिजवाना खातून को 827 मत प्राप्त हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement