Advertisement
शहर में ट्रैफिक कंट्रोल के लिए महिला जवान तैनात
वाहन चेकिंग के दौरान यातायात नियमों के उल्लंघन पर लग रही फटकार भभुआ (सदर) : शहर में ट्रैफिक कंट्रोल के लिए चौक चौराहों पर महिला जवानों की तैनाती की गयी है. एसपी हरप्रीत कौर के निर्देश पर इन महिला जवानों को एकता चौक, सब्जी मंडी व पटेल चौक आदि जगहों पर ट्राफिक व्यवस्था को संभालने […]
वाहन चेकिंग के दौरान यातायात नियमों के उल्लंघन पर लग रही फटकार
भभुआ (सदर) : शहर में ट्रैफिक कंट्रोल के लिए चौक चौराहों पर महिला जवानों की तैनाती की गयी है. एसपी हरप्रीत कौर के निर्देश पर इन महिला जवानों को एकता चौक, सब्जी मंडी व पटेल चौक आदि जगहों पर ट्राफिक व्यवस्था को संभालने के लिए नियुक्त किया गया है.
नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि फिलहाल 15 महिला जवानों को तैनात किया गया है, जो ट्रैफिक व्यवस्था के साथ- साथ अतिक्रमण, महिलाओं पर फब्तियां कसने जैसी करतूतों पर नजर रखेंगी. उन्होने बताया कि इन महिला जवानो को शहर में प्रतिदिन हो रही वाहन चेकिंग में भी लगाया गया है.
इस दौरान यातायात नियमों का उल्लघंन करनेवालों को महिला जवान चलान के लिए नगर थाने को सौंप रही हैं. नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी महिला जवानों की हाल ही में नौकरी लगी है और इन्हें द्वारा ट्रैफिकिंग व्यवस्था पर लगाम का अभ्यास भी दिया जा रहा है. गुरुवार को कड़ी धूप व उमस भरी गरमी के बावजूद तैनात की गयी महिला जवान एकता चौक पर डटी रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement