Advertisement
मतगणना की करायी जायेगी वीडियो रिकॉर्डिंग
मतगणना में प्रतिनियुक्त कर्मियों पर रहेगी नजर गड़बड़ी करने वालों पर होगी प्राथमिकी भभुआ(नगर) : पंचायत चुनाव के मतगणना को स्वच्छ व निष्पक्ष कराने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग पूरी तरह दृढ़ संकल्पित है. इसको लेकर संपूर्ण मतगणना की कार्य की वीडियो रिकॉर्डिंग करने का निर्देश दिया है. आयोग ने अपने निर्देश में कहा है […]
मतगणना में प्रतिनियुक्त कर्मियों पर रहेगी नजर
गड़बड़ी करने वालों पर होगी प्राथमिकी
भभुआ(नगर) : पंचायत चुनाव के मतगणना को स्वच्छ व निष्पक्ष कराने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग पूरी तरह दृढ़ संकल्पित है. इसको लेकर संपूर्ण मतगणना की कार्य की वीडियो रिकॉर्डिंग करने का निर्देश दिया है.
आयोग ने अपने निर्देश में कहा है कि मतगणना केंद्र में आने जाने वालों पर कड़ी नजर रखी जाये व अवांछित प्रवेश करने वाले व्यक्तियों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया जाये. मतगणना कार्य में प्रतिनियुक्त कर्मियों पर भी कड़ी नजर रखने व किसी मतगणना कर्मी की गतिविधि संदेहास्पद पाये जाने पर निर्वाची पदाधिकारी को उसे तुरंत मतगणना कार्य से मुक्त करते हुए मतगणना केंद्र से बाहर निकाल देने का निर्देश भी राज्य निर्वाचन आयोग ने दिया है. ऐसे मतगणना कर्मियों के स्थान पर सुरक्षित मतगणना कर्मियों को तुरंत नियुक्त करने का निर्देश दिया गया है.
मतगणना के दौरान गड़बड़ी करने वाले मतगणना कर्मियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के साथ-साथ अन्य कार्रवाई किये जाने का निर्देश भी जारी किया गया है. उल्लेखनीय है कि प्रत्येक प्रखंड में मतगणना कार्य के पर्यवेक्षण के लिए आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार मतगणना प्रेक्षक की नियुक्ति कर दी गयी है. जो मतगणना पर नजर रखेंगे.
एक ही मतगणना अभिकर्ता की होगी नियुक्ति : मतगणना हाॅल के अंदर एक से अधिक गणना टेबुल रहने पर किसी एक अभ्यर्थी द्वारा एक ही मतगणना अभिकर्ता की नियुक्ति की जा सकेगी.
हालांकि अगर किसी मतगणना केंद्र पर किसी पद विशेष की मतगणना एक से अधिक हॉल या कमरे में एक साथ चलेगी, तो सभी हॉल व कमरे के लिए एक-एक मतगणना अभिकर्ता की नियुक्ति करने की अनुमति निर्वाची पदाधिकारी द्वारा की जा सकती है. वार्ड सदस्य व वार्ड पंच के अभ्यर्थी उनका निर्वाचन अभिकर्ता या उनका मतगणना अभिकर्ता केवल अपने पद से संबंधित टेबुल पर एक समय में केवल एक ही व्यक्ति रह सकता है.
जिस पदों के मतों की गिनती होगी उस समय में उसी पद के अभ्यथी व मतगणना अभिकर्ता और निर्वाचन अभिकर्ता मतगणना कक्ष में रह सकते हैं.
गौरतलब है कि जिले में भभुआ अनुमंडल के लिए जिसमें अधौरा प्रखंड को छोड़ कर जिला मुख्यालय स्थित एसवीपी कॉलेज में मतगणना का कार्य होगा. वहीं मोहनिया अनुमंडल के मतगणना का कार्य मोहनिया स्थित बाजार समिति में 29 मई से होगा.
क्या कहते हैं अधिकारी
जिला पंचायती राज पदाधिकारी जियाउल्लाह ने बताया कि मतगणना की वीडियो रिकॉर्डिंग करायी जायेगी. वहीं गड़बड़ी करनेवाले कर्मियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा. उन पर प्राथमिकी दर्ज करने के साथ-साथ विभागीय कार्रवाई की भी अनुशंसा की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement