मोहनिया (सदर) : मोहनिया से देवहलिया जानेवाला दुर्गावती मुख्य नहर पथ पर सियापोखर के पास स्थित पुलिया की एक तरफ की सुरक्षा दीवार लंबे समय से टूटी पड़ी है. उक्त पथ को मोहनिया देवहलिया बाइपास के नाम से जानते हैं.
इस पथ से होकर देवहलियां पहुंच आगे कर्मनाशा नदी पार कर लोग आसानी से उत्तर प्रदेश की सीमा में भी प्रवेश करते हैं. इस नहर मार्ग के बनने से उस वैसे लोग जो मोहनिया या भभुआ सहित नेशनल हाइवे या रेल मार्ग से कहीं जाना चाहते है वे देवहलिया से रामगढ़ न जाकर मोहनिया कम समय व कम किराये में पहुंच जाते हैं.
इस रोड के बनने से मोहनिया व देवहलिया के बीच 18 किमी की दूरी घट जाती है, लेकिन इस मुख्य नहर पर बनी इस पुलिया की टूटी रेलिंग ने इस रोड से गुजरनेवाले लोगों में भय पैदा कर दिया है, क्योंकि नहर को क्राॅस करने के दौरान चालक से यदि जरा सी चूक हुई, तो वाहन सीधे नहर में जा गिरेगा. इससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है. मोहनिया से देवहलिया के लिए प्रतिदिन दर्जनों सवारी गाड़ियां आती-जाती हैं, फिर भी विभाग इसे गंभीरता से नहीं ले रहा है.