मोहनिया (नगर) :आये दिन बालू लदे ओवरलोडेड ट्रकों के कारण एनएच दो पर लग रहे जाम से लोगों को निजात मिल पाना जैसे मुश्किल हो गया है. एनएच दो पर कब लंबा जाम लग जाये कहा नहीं जा सकता. इस जाम से कब निजात मिलेगी कुछ नहीं कहा जा सकता.
सूत्रों की मानें तो प्रतिदिन एनएच दो से होकर बालू की करीब हजार से पंद्रह सौ तक बालू लदे ओवर लोडेड ट्रक गुजरते हैं, जिनके वजह से आये दिन लंबा जाम लग जाता है. लेकिन, इस जाम से निजात पाने का कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा. रविवार की रात के करीब तीन बजे से सुबह नौ बजे तक लगे लंबे जाम को छुड़ाने के लिए पुलिस को काफी जूझना पड़ा.