Advertisement
गाड़ी के कागजात लेकर चलें
सख्ती. पुलिस को परिवहन विभाग ने दिया वाहनों का चालान काटने का अधिकार अगर आप वाहन परमिट, हेलमेट व बीमा सहित अन्य कागजातों के बिना ही सड़कों पर निकलने की सोच रहे हैं, तो सावधान हो जाये. क्योंकि, अब वाहन चेकिंग के दौरान ही पुलिस बिना कागज चलने वाले दोपहिया या चारपहिया वाहनों पर ऑन […]
सख्ती. पुलिस को परिवहन विभाग ने दिया वाहनों का चालान काटने का अधिकार
अगर आप वाहन परमिट, हेलमेट व बीमा सहित अन्य कागजातों के बिना ही सड़कों पर निकलने की सोच रहे हैं, तो सावधान हो जाये. क्योंकि, अब वाहन चेकिंग के दौरान ही पुलिस बिना कागज चलने वाले दोपहिया या चारपहिया वाहनों पर ऑन द स्पॉट चलान काटने के साथ जुर्माना ठोकेगी.
भभुआ (सदर) : परिवहन विभाग ने रोड ट्रैफिक की कुछ जिम्मेवारियां को अब पुलिस विभाग के कंधों पर भी डाल दिया है. इसके तहत जिले के सड़कों पर बिना रजिस्ट्रेशन के वाहन चलाने, नीजि वाहनो का व्यवसायिक उपयोग करने, बगैर हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस के कागजात के नहीं रहने पर अब परिवहन विभाग नहीं बल्कि जिले के सभी थानाध्यक्ष चालान काटते हुए जुर्माना करेंगे और उसे सख्ती से वसूल भी करेंगे.
राज्य के परिवहन आयुक्त ने इस कार्ययोजना की चिट्ठी एसपी हरप्रीत कौर को प्रेषित किया है. एसपी ने बताया कि पहले पुलिस द्वारा पकड़े गये वाहनो पर चालान काटने व जुर्माने के लिए परिवहन कार्यालय भेजा जाता था. उन्होंने बताया कि सभी थानाध्यक्षों को चालान बुक सौंपा जा चुका है.
इसपर अब जिले के सभी थानाध्यक्ष अब चेंकिग के दौरान पकड़े जाने पर ऑन द स्पॉट चलान काटते हुए जुर्माना वसूल करेंगे. परिवहन आयुक्त के निर्देश पर एसपी ने इसकी जिम्मेवारी जिले के सभी थानाध्यक्षों को सौंपी है. इसके अलावा शहर के नो-पार्किंग जोन में वाहन खड़े करने पर जर्माना लगाने का अधिकार भी सभी थानाध्यक्षों को दिया गया है.
शुक्रवार को इस अभियान को शुरू करते ही नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह ने सुवरन नदी व कैमूर स्तंभ के पास चेकिंग लगायी और एक ऑटो सहित दर्जनों दोपहीया वाहनों पर कडी कारवाई करते हुए जुर्माना लगाते हुए चालान काटा. नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि एकता चौक, पटेल चौक व कचहरी रोड नो-पार्किंग जोन मे आता है. इसलिए इन स्थानों पर अगर वाहन खड़े पकड़े जाते हैं, तो उन पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement