Advertisement
जीटी रोड पर बिना ढके बालू लदे वाहनों का हो रहा परिचालन
सड़क सुरक्षा नियमों की उड़ा रहे धज्जियां कर्मनाशा : यातायात नियमों का खुला उल्लंघन कर बालू लदे ओवरलोडेड ट्रक सैकड़ों की संख्या में प्रतिदिन एनएच दो से कैमूर होकर यूपी की सीमा में प्रवेश कर रहे हैं. ऐसे वाहनों से उड़ रहे बालू के कण दोपहिया वाहनों के लिए घातक बने हैं. सड़क सुरक्षा की […]
सड़क सुरक्षा नियमों की उड़ा रहे धज्जियां
कर्मनाशा : यातायात नियमों का खुला उल्लंघन कर बालू लदे ओवरलोडेड ट्रक सैकड़ों की संख्या में प्रतिदिन एनएच दो से कैमूर होकर यूपी की सीमा में प्रवेश कर रहे हैं. ऐसे वाहनों से उड़ रहे बालू के कण दोपहिया वाहनों के लिए घातक बने हैं.
सड़क सुरक्षा की दृष्टि से ओवरलोड वाहनों को सड़क पर न चलाने, कोयला व बालू आदि सामान को तिरपाल से ढंक कर वाहन धीमी गति से चलाने के साथ ही सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने का कड़ा निर्देश है, लेकिन ठीक इसके विपरीत कैमूर जिले में एनएच दो पर बालू व कोयला बिना ढंके ही खुलेआम परिवहन किया जा रहा है. देखा जाये तो यातायात सड़क सुरक्षा नियमों की सड़कों पर धज्जियां उड़ रही हैं, जबकि एनएच दो देश का सबसे व्यस्तम रोड माना जाता है. इस रोड पर हर समय वाहनों का आवागमन होता रहता है. थोड़ी सी चूक होते ही लोग जान भी गवा बैठते हैं. इस मार्ग पर कुदरा मोहनिया, दुर्गावती, सासाराम थाना सहित समेकित चेक पोस्ट कर्मनाशा होने के बावजूद खुलेआम ओवरलोड बालू, कोयला आदि समान बिना ढके ट्रक सरपट दौड़ रहे हैं.
बिना ढके बालू लदे ट्रकों के परिवहन से सड़क पर बालू उड़ने लगती है और दोपहिया सवार सहित आसपास के राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बन जाती है. इसके चलते कभी कभार बाइक सवार दुर्घटनाग्रस्त भी हो जाते हैं. लोगों का मानना है कि जब तक ऐसे ट्रकों के खिलाफ पुलिस व परिवहन विभाग के द्वारा कठोर कार्रवाई नहीं की जायेगी. तब तक सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन सुनिश्चित होना संभव नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement