24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 घंटे के अंदर पकड़ाये 109 ओवरलोडेड ट्रक

रविवार की रात में जाम से मिली निजात, तो सोमवार को दिन में फिर लगा जाम भभुआ/कर्मनाशा : रविवार की शाम से एनएच दो पर लगे महाजाम को हटाने में जुटी कैमूर पुलिस व प्रशासन की टीम ने सोमवार की सुबह में भी कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर कुल 109 ओवरलोडेड ट्रकों को […]

रविवार की रात में जाम से मिली निजात, तो सोमवार को दिन में फिर लगा जाम
भभुआ/कर्मनाशा : रविवार की शाम से एनएच दो पर लगे महाजाम को हटाने में जुटी कैमूर पुलिस व प्रशासन की टीम ने सोमवार की सुबह में भी कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर कुल 109 ओवरलोडेड ट्रकों को पकड़ा. इसमें अधिकतर बालू लदे ओवरलोडेड ट्रक हैं. कैमूर पुलिस व प्रशासन द्वारा की गयी इस कार्रवाई से रविवार की रात एनएच दो पर पांच दिनों से लगा महाजाम समाप्त हो गया, लेकिन एक बार फिर सोमवार को दोपहर होते होते जाम लग गया.
गौरतलब है कि यूपी में खनन विभाग द्वारा बालू लदे ओवरलोडेड ट्रकों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई से बचने के लिए बालू लदे ट्रकों के चालकों ने बिहार सीमा पर दुर्गावती मोहनिया के पास जीटी रोड पर ट्रकों को लगा दिया गया था.
जिसके कारण मोहनिया से लेकर नौबतपुर तक लगभग 30 किलोमीटर तक चार दिनों से महाजाम लगा हुआ था. इसके बाद कैमूर जिला प्रशासन हरकत में आया और परिवहन व पुलिस विभाग को संयुक्त रूप से ओवरलोडेड ट्रकों के खिलाफ कार्रवाई कर जाम को हटाने का निर्देश दिया गया. रविवार की शाम परिवहन विभाग के डीटीओ व एसडीपीओ मोहनिया के नेतृत्व में लगातार जीटी रोड पर ओवरलोडेड ट्रकों के खिलाफ कार्रवाई की गयी. प्रशासन का यह प्रयास रंग भी लाया और रविवार की रात एनएच दो पर लगा जाम पूरी तरह से समाप्त हो गया. वहीं लगातार 24 घंटे तक ओवरलोडेड ट्रकों के खिलाफ अभियान चला कर की गयी कार्रवाई में कुल 109 ओवरलोडेड ट्रक भी पकड़े गये.
हालांकि एक बार फिर सोमवार की दोपहर होते-होते एनएच दो पर जाम लग गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, यूपी के चंदौली में पहली टीम के वापस लौटने पर खनन विभाग की लखनऊ से आयी दूसरी टीम ने एक बार फिर ओवरलोडेड ट्रकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है.
उक्त टीम ने उधर चंदौली में एनएच दो पर 49 ओवरलोडेड बालू लदे ट्रक को पकड़ कर 20 लाख रुपये का जुर्माना वसूला है. इसके कारण एक बार फिर कार्रवाई के भय से बालू लदे ट्रक बिहार की सीमा में एनएच दो पर खड़े हो गये हैं. इसलिए सोमवार की दोपहर नौबतपुर से कर्मनाशा तक जाम लग गया.
क्या कहती हैं एसपी
एसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि 10 अप्रैल को होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर सोमवार को दोपहर के बाद ओवर लोडेड ट्रकों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान को ब्रेक दिया गया है. 10 अप्रैल का मतदान समाप्त होते ही एक बार फिर जीटी रोड पर अभियान चला जहां ओवर लोडेड ट्रकों को पुलिस पकड़ेगी वहीं जाम को हटाने के लिए भी कार्रवाई की जायेगी.
क्या कहते हैं डीएम
डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि एनएच दो पर लगे जाम को हटाने के लिए हम लगातार प्रयासरत हैं. इसके लिए स्थानीय प्रशासन जहां एनएच दो पर कार्रवाई कर रहा है. वहीं दूसरी तरफ यूपी के चंदौली डीएम एसपी व डीआईजी से बात कर जाम को समाप्त कराने में उनसे भी सहयोग मांगी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें