27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहले चरण का चुनाव कल, तैयारी पूरी

सभी कोषांगों का बीडीओ ने किया मुआयना रामगढ़(कैमूर) : प्रखंड क्षेत्र में पंचायत चुनाव के पहले चरण में वोटिंग कल होगी. इसको लेकर मतदान कर्मियों ने शुक्रवार को बनाये कोषांग में जाकर योगदान किया. शुक्रवार सुबह 10 बजे ही चुनाव कर्मियों ने अपना योगदान शुरू कर दिया. पूरे दिन गहमागहमी का माहौल कायम रहा. सभी […]

सभी कोषांगों का बीडीओ ने किया मुआयना
रामगढ़(कैमूर) : प्रखंड क्षेत्र में पंचायत चुनाव के पहले चरण में वोटिंग कल होगी. इसको लेकर मतदान कर्मियों ने शुक्रवार को बनाये कोषांग में जाकर योगदान किया. शुक्रवार सुबह 10 बजे ही चुनाव कर्मियों ने अपना योगदान शुरू कर दिया. पूरे दिन गहमागहमी का माहौल कायम रहा. सभी कोषांग में पहुंच कर बीडीओ मोहम्मद अब्दुल कयूम अंसारी ने पल-पल का जायजा लिया. साथ ही बीडीओ ने सभी योगदान लेने वाले कर्मियों की सूची तैयार कर जिला को भेजा.
कर्मियों को योगदान में किसी प्रकार की परेशानी न उठानी पड़े. इसको लेकर व्यवस्था को चुस्त किया गया था. सभी मतदान कर्मियों के पार्टी नंबर के आधार पर सूची का प्रकाशन किया गया, ताकि सभी बूथ स्तरीय मतदान कर्मियों को अपने प्रोजाइडिंग ऑफिसर के दल के साथ एकत्रित किया जा सके. शुक्रवार को करीब 800 मतदान कर्मियों ने योगदान लिया. योगदान लेनेवालों में पी एक, मतदान कर्मी पी दो, मतदान कर्मी पी थ्री व प्रोजाइडिंग आफिसर शामिल हैं. प्रखंड क्षेत्र में कुल बूथों की संख्या 159 है.
सभी बूथों पर चार के अनुपात कर्मियों को लगाया गया था. बीडीओ ने बताया कि चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. सभी मतदान कर्मियों को चुनाव कराने के एवज में मिलने वाली राशि का वितरण कर दिया गया है. भीषण गरमी को देखते हुए मतदान कर्मियों के लिए पानी का पुख्ता प्रबंध किया गया है. मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी महेंद्र नाथ सहित कई पदाधिकारी कंट्रोल कोषांग में शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें