Advertisement
हमें पेंशन दे दो साब ! बेटे तो खाना तक नहीं देते
रामपुर (कैमूर) : सबार पंचायत भवन में तीन दिनों से वृद्धा पेंशन के लिए कुछ वृद्ध चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन दिन भर बैठ कर इंतजार करने के बाद निराश होकर घर लौटना पड़ रहा है. कस्तूरा कुंवर व तेतरी कुंवर ने बताया कि नौ माह से वृद्धा पेंशन नहीं मिला है. इस कारण बहुत […]
रामपुर (कैमूर) : सबार पंचायत भवन में तीन दिनों से वृद्धा पेंशन के लिए कुछ वृद्ध चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन दिन भर बैठ कर इंतजार करने के बाद निराश होकर घर लौटना पड़ रहा है. कस्तूरा कुंवर व तेतरी कुंवर ने बताया कि नौ माह से वृद्धा पेंशन नहीं मिला है. इस कारण बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
पन्ना देवी, विलतनि कुंवर, कलावती देवी व वंशी देवी ने बताया कि पेंशन ही सहारा है. पेंशन नहीं मिलने के कारण दवा की व्यवस्था नहीं हो पाती. बेटे खाना भी नहीं देते हैं. घर से बाहर निकाल देते हैं.
वृद्धा पेंशन ही आथ आलम है कोई सहारा नहीं है. बेटे भी सहारा नहीं देते है. मोहन साह, हाका मल्लाह,रामवृक्ष यादव ने बताया कि वृद्धा पेंशन मिलता है, तो भी पूरा नहीं मिलता. नौ माह पहले से ही दो महीना का वृद्धा पेंशन बाकी है. तीन दिन से धूप में इंतजार करते-करते तबीयत ख़राब हो गयी है. सबार पंचायत के ग्राम सेवक राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि पीएनबी की बेलाव शाखा से राशि की निकासी नहीं होने के कारण पेंशन वितरण करने में कठिनाई हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement