मोहनिया (नगर) : मोहनिया थाने के बेलौड़ी गांव में सोमवार की देर रात भूमि विवाद में हुई मारपीट में एक पक्ष के दो लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, बेलौड़ी निवासी मंगल चरण साह को अपने पड़ोसी के बीच पहले से भूमि विवाद चला आ रहा है.
इसको लेकर सोमवार की रात मंगल व उसके पड़ोसी के बीच मारपीट हो गयी. गोपाल साह विवाद सुलझाने पहुंचा, लेकिन पड़ोसियों ने पिटाई कर दी गई.
घायल मंगल चरण साह व गोपाल साह को अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया गया. चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए बीएचयू, वाराणसी रेफर कर दिया.अस्पताल उपाधीक्षक डॉ कृष्ण मोहन सिंह ने बताया कि घायल को काफी चोटें लगी हैं.