खाद्य आपूर्ति मंत्री श्याम रजक ने धान खरीद का लिया जायजा
भभुआ (सदर) : खरीदारी के लिए छह लाख बोरा जिले को उपलब्ध कराया गया है. सभी क्रय केंद्रों के साथ 40 पैक्सों पर मास्टर मीटर भेज दिया गया है. तीन दिनों के अंदर किसानों को इनफोर्समेंट सर्टिफिकेट बनाने का आदेश दिया गया. किसानों को धान का पैसा देने के लिए पैसा उपलब्ध करा दिया गया है.
ये बातें सूबे के खाद्य आपूर्ति मंत्री श्याम रजक ने शनिवार को कहीं. उन्होंने कहा कि धान खरीदारी में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ शिकायत करने के लिए केंद्र खोले गये हैं. शिकायत मिलने के 72 घंटे के अंदर कार्रवाई की जायेगी. शिकायत केंद्रों का नंबर -0612-2506894 व 0612-2200693 है.
किसान इन नंबरों पर शिकायत कर सकते हैं. धान खरीदारी में किसानों का बोरा नहीं लिया जायेगा. 14 हजार मीटरिक टन गोदाम बन कर तैयार और गोदाम बनाये जा रहे हैं.
मंत्री ने कहा कि ट्रांसपोर्टरों द्वारा धान का उठाव करने एवं मिलरों द्वारा धान नहीं पहुंचाने की शिकायत को दूर करने के लिए नयी पद्धति शुरू की गयी है. इसके तहत ट्रांसपोर्टरों का प्रतिनिधि हर क्रय केंद्र पर मौजूद रहेगा एवं धान उठाव के बाद किस मिल तक किस मिलर के यहां पहुंचाया, जिसकी रिसिविंग उपलब्ध करायेगा.
डोर स्टेप डिलिवरी शुरू
अब डीलरों को पीडीएस गोदाम से अनाज का उठाव नहीं करना पड़ेगा, बल्कि ट्रांसपोर्टर डोर स्टेप डिलिवरी के तहत उनके दुकान पर अनाज को पहुंचायेगे. वह अनुश्रवण समिति के सदस्यों के सामने अनाज के क्वालिटी से लेकर मात्र तक की लिखित जानकारी देंगे.
राज्य सरकार राशन कार्ड के जरिये महिलाओं को मजबूत करेंगी. इसलिए देश में पहली बार बिहार में महिला प्रधान राशन कार्ड बनाने का निर्णय लिया गया है. इसके तहत घर के पुरुष के बजाय 18 साल से ऊपर महिला प्रधान के नाम से राशन कार्ड बनाया जायेगा.