चैनपुर (कैमूर) : उत्क्रमित मध्य विद्यालय, धरहरा के छात्र-छात्राओं व अभिभावकों ने बीडीओ गोपाल साहा स्कूल में अनियमितता की शिकायत आवेदन देकर की है. आवेदन में कहा गया है कि स्कूल में न तो मध्याह्न् भोजन मिलता है और नहीं छात्रवृत्ति व पोशाक के रुपये दिये गये हैं.
इस संबंध में पूछने पर बीडीओ ने बताया कि बीइओ कृष्ण कांत मिश्र से बात की है. छात्रवृत्ति के रुपये अब तक नहीं पहुंची है. शिकायत करनेवाले छात्रों के साथ अभिभावक संत प्रसाद, बनारसी राम, मोती राम, दुलार राम, तिलेश्वर राम, मिसिर राम आदि थे.
उधर, बौराई के लोगों ने बीडीओ को आवेदन देकर उत्क्रमित मध्य विद्यालय प्रभारी प्रधानाध्यापक व शिक्षक के हाजिरी बना कर गायब रहने की शिकायत की. इस मामले में बीडीओ गोपाल साहा बीइओ को जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया.