भभुआ (कैमूर) : मणीबेन पटेल बालिका उच्च विद्यालय, अखलासपुर में मंगलवार को साइकिल के लिए 148 छात्राओं को व 34 छात्राओं को छात्रवृत्ति के रुपये दिये गये. इस मौके पर मुखिया गीता देवी, प्रधानाध्यापिका विद्या देवी सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे.
दुर्गावती प्रतिनिधि के अनुसार, इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय, धनेक्षा में 323 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल के लिए आठ लाख सात हजार 500 रुपये का वितरण किया गया. प्रधानाध्यापक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि रह छात्र-छात्राओं को 2500 रुपये दिये गये हैं. मौके पर शिक्षक वीरेंद्र श्रीवास्तव, बृज बिहारी राम, विनय कुमार सिंह आदि सहित तदर्थ समिति के सदस्य उपस्थित थे.