तैयारी पूरी, आज मनाया जायेगा हिंदू नववर्ष रामगढ़ (कैमूर). हिंदू नव वर्ष प्रतिप्रदा सावंत 2072 का उत्सव मनाने को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी. यह उत्सव शुक्रवार को धूमधाम से मनाया जायेगा. उत्सव कार्यक्रम के दौरान आये हुए सभी लोगों के माथे पर तिलक लगा कर आपसी भाईचारे का माहौल बनाने का निर्णय आयोजकों द्वारा लिया गया. उत्सव कार्यक्रम में भाग लेने वाले पुरुष व महिलाओं के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गयी है. इस दौरान डॉक्टर संतोष सिंह अपनी मेडिकल टीम के साथ लोगों को निशुल्क चिकित्सीय परामर्श भी देंगे. कारीराम गांव में आग लगने से एक महिला झुलसी, वाराणसी रेफरफ़ोटो:-3.जले घर का जायजा लेते अंचलाधिकारी. नुआंव (कैमूर). कारीराम गांव में बुधवार की देर शाम खाना बनाने के दौरान चूल्हे से निकली चिंगारी से एक घर में आग लग गयी. आग की लपटों को देखते ही ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंच गये व काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. परंतु, तब तक आग की लपटों से घर की एक महिला झुलस चुकी थी. आनन-फानन में ग्रामीणों ने इलाज के लिए उक्त महिला को प्राथमिक उपस्वास्थ्य केंद्र, गर्रा लाया. वहां प्राथमिक उपचार करने के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उसे वाराणसी रेफर कर दिया. इधर, गुरुवार की सुबह घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे अंचलाधिकारी अलख निरंजन यादव ने बताया कि प्यारे सिंह के घर में आग लगी है. परिजन पीड़िता को लेकर इलाज के लिए वाराणसी गये हुए हैं. डीलर को 50 किलो चावल, 50 किलो गेहूं व अंचलकर्मी को 4500 रुपये पीड़ित परिवार को देने के लिए लिख कर दे दिया गया है. वाराणसी से वापस लौटते ही उन्हें ये सारे सामान दे दिये जायेंगे. अगलगी में मरी बच्चियों के परिजनों के मिले चार-चार लाख रुपये प्रभारी डीएम ने मोहम्मदपुर गांव पहुंच कर लिया जायजा बुधवार को खाना बनाने के दौरान लगी आग में झुलस कर दो बच्चियों की हुई थी मौत फोटो:-4.मृतक के परिजनों को चेक देते प्रभारी डीएम रमाशंकर सिंह. मोहनिया (नगर). मोहम्मदपुर गांव में बुधवार को खाना बनाने के दौरान लगी आग में झुलसी दो बच्चियों की मौत इलाज के दौरान होने के बाद गांव पहुंचे प्रभारी डीएम रमाशंकर सिंह मृतक के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से चार-चार लाख रुपये के चेक मुवावजे के रूप में दिये. वहीं, झुलसे हुए लोगों को हर संभव मदद करने की बातें कहीं. यह घटना बुधवार की है. मोहम्मदपुर गांव की महादलित बस्ती में खाना बनाने के दौरान रमेश राम के घर की झोंपड़ी में आग लग गयी. इसके कारण एक ही परिवार के पांच लोग झुलस गये थे. झुलसे हुए पांच लोगों में इलाज के दौरान दो बच्चियों सात साल की अंकिता कुमारी, पिता रमेश राम व आठ साल की कश्मीरी कुमारी, पिता रामजीराम की मौत हो गयी थी. वहीं, मुन्नी देवी पति रमेश राम, डेढ़ साल का बॉबी देवल व नौ साल की निशा कुमारी झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज मोहनिया के डॉ भृगुनाथ सिंह मेमोरियल हॉस्पिटल में डॉ मंटू सिंह की देखरेख में चल रहा है. ये दिल दहला देने वाली घटना के बाद मोहम्मदपुर गांव के महादलित बस्ती में तो जैसे सन्नाटा छा गया है. लोगों के चेहरे से जैसे मानो मुस्कान ही छीन गयी हो. इस घटना के तत्काल एक दिन बाद 24 घंटे के भीतर गुरुवार के दिन प्रभारी डीएम रामाशंकर सिंह ने गांव जाकर वहां की स्थिति का जायजा लिया व मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये का चेक प्रदान किये. साथ ही जले हुए लोगों के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए कहा. प्रशासन की इस पहल को महादलित बस्ती के लोगों ने सराहा. आग लगने से हजारों के सामान जले रामगढ़ (कैमूर). महुअर गांव में बुधवार की रात प्रेम शंकर कुशवाहा की झोंपड़ी में आग लग जाने से खाने पीने के सामान सहित हजारों रुपये सामान जल गये. आग लगने के कारणों का पता पीड़ित परिजनों को स्पष्ट तौर पर नहीं चल सका है. बताया जाता है की झोंपड़ी में जब आग लगी, तो परिवार के कई सदस्य उक्त झोंपड़ी में सो रहे थे. खर-खर की आवाज की आहट सुन कर लोग झोंपड़ी से किसी तरह भाग कर अपनी जान बचायी. इस संबंध में पीड़ित व्यक्ति का कहना था कि जब झोंपड़ी में आग लगी हुई थी, तो इसकी सूचना हम लोग तत्काल फायर विभाग व अधिकारियों को दी थी. मगर, किसी ने कोई कोई पहल नहीं की. अगर, दी गयी सूचना पर दमकल की गाड़ी आ गयी होती, तो शायद कई सामग्रियों को आग से बचाया जा सकता था. गुरुवार को पीड़ित परिजनों ने जली हुई सामग्रियों का एक लिखित ब्योरा मुआवजे के लिए सीओ को देकर अवगत कराया गया है.
BREAKING NEWS
तैयारी पूरी, आज मनाया जायेगा हिंदू नववर्ष
तैयारी पूरी, आज मनाया जायेगा हिंदू नववर्ष रामगढ़ (कैमूर). हिंदू नव वर्ष प्रतिप्रदा सावंत 2072 का उत्सव मनाने को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी. यह उत्सव शुक्रवार को धूमधाम से मनाया जायेगा. उत्सव कार्यक्रम के दौरान आये हुए सभी लोगों के माथे पर तिलक लगा कर आपसी भाईचारे का माहौल बनाने का निर्णय आयोजकों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement