27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व सांसद के श्राद्धकर्म में कल शामिल होंगे नीतीश कुमार

चैनपुर(कैमूर) : बक्सर के पूर्व सांसद लालमुनि चौबे के श्राद्धकर्म में सात मार्च को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पहुंचने की संभावना है. दूरभाष पर मुख्यमंत्री के आगमन की सूचना मिलने पर जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी सुरक्षा संबंधी तैयारियों के लिए लालमुनि चौबे के पैतृक गांव कुरई पहुंचे व गांव में घंटों कैंप कर सुरक्षा […]

चैनपुर(कैमूर) : बक्सर के पूर्व सांसद लालमुनि चौबे के श्राद्धकर्म में सात मार्च को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पहुंचने की संभावना है. दूरभाष पर मुख्यमंत्री के आगमन की सूचना मिलने पर जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी सुरक्षा संबंधी तैयारियों के लिए लालमुनि चौबे के पैतृक गांव कुरई पहुंचे व गांव में घंटों कैंप कर सुरक्षा व वीआइपी के आगमन पर तैयारियां का जायजा लिया और कई आवश्यक निर्देश दिये. मुख्यमंत्री के गुरुवार को साढ़े तीन बजे हेलीकॉप्टर से कुरई आयेंगे़ इसके मद्देनजर जिले के सभी अधिकारी व्यवस्था में जुट गये हैं. वहीं, सीएम के अलावा लालू यादव, सुशील मोदी सहित कई वीआइपी के आने की संभावना है.
गौरतलब है कि बक्सर के पूर्व सांसद व चैनपुर के पूर्व विधायक लालमुनि चौबे का निधन 25 मार्च को दिल्ली में हो गया था. शव को 26 मार्च को उनके पैतृक गांव लाया गया था, जहां हजारों लोगों ने उनके अंतिम दर्शन किये. उसी दिन वाराणसी में अंतिम संस्कार कर दिया गया. उनका श्राद्ध कर्म उनके पैतृक गांव कुरई में ही किया जा रहा है.
बक्सर के पूर्व भाजपा सांसद लालमुनि चौबे का गुरुवार को होनेवाले श्राद्ध कर्म में प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी आयेंगे.
चौबे जी के श्राद्ध कर्म में सीएम के पहुंचने की सूचना के बाद सभी प्रशासनिक अधिकारी इसकी तैयारी में जुट गये हैं. इसको लेकर प्रभारी डीएम रामाशंकर सिंह, पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर अपने दल-बल के साथ मंगलवार चौबे जी के पैतृक गांव कुरई पहुंचे. यहां पहुंच पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा सीएम की सुरक्षा को लेकर एक ब्लू प्रिंट तैयार किया गया. चिलचिलाती धूप में एसपी हरप्रीत कौर द्वारा हेलीपैड स्थल का निरीक्षण किया गया व हेलीपैड स्थल की बैरिकेडिंग को ले आवश्यक निर्देश दिये गये. एसपी ने बताया कि हेलीपैड के चारों तरफ 45 फुट दूर पहली बैरिकेडिंग की जायेगी. उसके बाद 10 फुट के बाद फिर आउटर बैरिकेडिंग की जायेगी. इन दोनों बैरिकेडिंग के बीच पुलिस बलों की तैनाती की जायेगी. सीएम के चौबे जी के श्राद्धकर्म में आने को लेकर पुलिस बेहद गंभीर है.
छतों पर होगा पुलिस का पहरा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हेलीकॉप्टर से आने की संभावना को देखते हुए हेलीपैड से लेकर श्राद्धकर्म स्थल तक के सभी घरों की छतों पर पुलिस की तैनाती की जायेगी.
इसको लेकर सभी स्थलों का चयन कर लिया गया है. हेलीपैड से लेकर टेंट तक मुख्यमंत्री को बंद गाड़ी से ले जाया जायेगा. इन रास्तों पर भी बैरिकेडिंग के साथ यहां भी पुलिस बल के जवान तैनात रहेंगे. विभिन्न छतों पर पुलिस बालों की तैनाती इसलिए भी जरूरी है, क्योंकि ये हेलीपैड व उन रास्तों के नजदीक हैं, जिनसे सीएम को गुजरना है.
चैनपुर के साथ कैमूर की राजनीति के स्तंभ व किसी भी मुद्दे पर अपनी बेबाक राय रखने वाले चौबे के इस श्राद्ध कर्म में राजनीति के कई दिग्गजों व वीआइपी के आने की संभावना है. इसमें मंत्री, सांसद सहित सभी राजनीतिक पार्टियों के बड़े नेता शामिल हो सकते हैं.
यदि सूत्रों की मानें, तो राजद सुप्रीमो लालू यादव, सुशील मोदी, विजय चौधरी, अवधेश नारायण सिंह, गिरिराज सिंह, मंगल सिंह, मिथलेश पांडेय, जनार्दन यादव, मनोज सिन्हा, आरके सिन्हा, विजय चौधरी, डीजीपी विजय ठाकुर सहित उत्तर प्रदेश के कई सांसद व वीआइपी के भी आने की संभावना है. इस पूरी तयारी के दौरान एसपी जगन्नाथ रेड्डी, मेजर, डीडीसी, बीडीओ डॉ सत्येंद्र पराशर, इंस्पेक्टर बिरजू प्रसाद, थानाध्यक्ष अभय कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें