Advertisement
देवरिया के पास शराब की सूचना पर छापेमारी मिला राइफल व कारतूस बदामद
मोहनिया (नगर) : रविवार की देर रात मोहनिया एसडीपीओ को गुप्त सूचना मिली कि देवरिया के निकट क्रशर के पास गड्ढे में छुपा कर अवैध शराब रखी गयी है. गुप्त सूचना के आधार मोहनिया थाने के पुलिसकर्मियों ने जब रविवार की रात सूचना वाले जगह पर छापेमारी की, तो गड्ढे में अवैध शराब तो नहीं […]
मोहनिया (नगर) : रविवार की देर रात मोहनिया एसडीपीओ को गुप्त सूचना मिली कि देवरिया के निकट क्रशर के पास गड्ढे में छुपा कर अवैध शराब रखी गयी है. गुप्त सूचना के आधार मोहनिया थाने के पुलिसकर्मियों ने जब रविवार की रात सूचना वाले जगह पर छापेमारी की, तो गड्ढे में अवैध शराब तो नहीं मिली, लेकिन पुलिस ने क्रशर में छुपा कर रखा गया एक अवैध राइफल व चार कारतूस बरामद किया.
मोहनिया एसडीपीओ मनोज राम ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि देवरिया में क्रशर के पास एक गड्ढे में बड़ी मात्रा में अवैध शराब छुपा कर रखी गयी है. उक्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ द्वारा तत्काल मोहनिया थाना प्रभारी शशिभूषण ठाकुर व सब इंस्पेक्टर श्रीराम सिंह को उक्त स्थल पर छापेमारी के लिए भेजा.
छापेमारी करने गयी टीम क्रशर के आसपास काफी खोजबीन की, लेकिन कहीं भी गड्ढे में छिपायी गयी अवैध शराब पुलिस को नहीं मिली. लेकिन, क्रशर वाली जगह पर ही छुपा कर रखा गया एक राइफल व चार कारतूस को पुलिस ने बरामद किया. अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि उक्त अवैध राइफल किसके द्वारा उक्त जगह पर छुपा कर रखी गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement