Advertisement
111 अभ्यर्थियों की फिर हुई मेडिकल जांच
भभुआ(नगर) : गुरुवार को बिहार रक्षा वाहिनी, कैमूर इकाई के तत्वावधान में 111 अभ्यर्थियों का पुन: शारीरिक जांच जिला समादेष्टा कार्यालय पर हुआ. गौरतलब है कि फरवरी माह में जिले के समस्त प्रखंड क्षेत्रों के अभ्यर्थियों के चयन के लिए जांच की गयी थी. चिकित्सकीय जांच के बाद विभाग द्वारा जारी किये गये परिणाम से […]
भभुआ(नगर) : गुरुवार को बिहार रक्षा वाहिनी, कैमूर इकाई के तत्वावधान में 111 अभ्यर्थियों का पुन: शारीरिक जांच जिला समादेष्टा कार्यालय पर हुआ. गौरतलब है कि फरवरी माह में जिले के समस्त प्रखंड क्षेत्रों के अभ्यर्थियों के चयन के लिए जांच की गयी थी.
चिकित्सकीय जांच के बाद विभाग द्वारा जारी किये गये परिणाम से असंतुष्ट कुछ अभ्यर्थियों ने शारीरिक जांच पुन: कराये जाने की मांग जिला पदाधिकारी से की थी. जिला पदाधिकारी ने अभ्यर्थियों की मांग को गंभीरता से लेते हुए जिला समादेष्टा कार्यालय में पुन: चिकित्सकीय जांच के लिए शिविर का आयोजन का निर्देश दिया था.
गुरुवार को जिला समादेष्टा कार्यालय पर शारीरिक परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों की काफी भीड़ जुटी. शारीरिक परीक्षण डॉ अनीता सिंह, डॉ सिद्धार्थ राज सिंह और डॉ सौरभ की देखरेख में हुई. वहीं, मजिस्ट्रेट के रूप में विजय कुमार द्विवेदी आत्मा निदेशक और जिला समादेष्टा राणा अमरेंद्र कुमार दीपक मौजूद रहे.
इस दौरान कुल 111 अभ्यर्थियों का गहन शारीरिक परीक्षण किया गया. इन अभ्यर्थियों के चिकित्सीय जांच का परिणाम दो दिनों के अंदर घोषित कर दिया जायेगा. विभाग सेमिली जानकारी के अनुसार जिले में 240 गृह रक्षा वाहिनी स्वयं सेवकों के चयन के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये थे.
जिसके आलोक में 1085 पुरूष व महिला अभ्यर्थियों ने आवेदन पत्र दिये थे. जिसमें कुल 892 अभ्यर्थियों को योग्य पाया गया था. और 189 अभ्यर्थी अयोग्य घोषित किये गये थे. पुन: मेडिकल जांच का परिणाम आने के बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर आगे की कार्रवाई होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement