नुआंव (कैमूर) : नुआंव प्रखंड के राजकीयकृत मध्य विद्यालय रमकरपुर में मध्याह्न् भोजन में हो रही अनियमितता एवं पोशाक राशि वितरण में गड़बड़ी को लेकर अभिभावकों ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक के खिलाफ सोमवार को हंगामा किया.
साथ ही धरना पर बैठ गये. अभिभावक नागेंद्र कुमार राय, अशोक चौहान, काशीनाथ राय, मुन्ना सिंह, संतोष राय, राजन राय, सर्वजीत चौहान, मुन्ना कुशवाहा ने बताया कि विद्यालय में जहां एक सप्ताह मध्याह्न् भोजन बंद है. वहीं, पोशाक राशि के वितरण में भी धांधली हो रही है. इस संबंध में बीइओ मोती उर्रहमान ने कहा कि मध्याह्न् भोजन नहीं बनने की सूचना विद्यालय द्वारा नहीं मिली है. मामला गंभीर लगता है, जांच कर दोषियों पर कार्रवाई होगी.