Advertisement
पुलिसमेंस एसोसिएशन के चुनाव में 677 ने डाले वोट
भभुआ (कार्यालय) : कैमूर पुलिस मेंस एसोसिएशन के सात पदों के लिए हुए मतदान में कुल 840 मतदाताओं में से 677 मतदाताओं ने अपने मत डाले. भभुआ पुलिस लाइन में बनाये गये मतदान केंद्र पर कुल 491 मतदाताओं ने मत डाले. वहीं प्रशिक्षण के लिए सासाराम व औरंगाबाद गये कैमूर के पुलिस जवानों ने वहीं […]
भभुआ (कार्यालय) : कैमूर पुलिस मेंस एसोसिएशन के सात पदों के लिए हुए मतदान में कुल 840 मतदाताओं में से 677 मतदाताओं ने अपने मत डाले. भभुआ पुलिस लाइन में बनाये गये मतदान केंद्र पर कुल 491 मतदाताओं ने मत डाले. वहीं प्रशिक्षण के लिए सासाराम व औरंगाबाद गये कैमूर के पुलिस जवानों ने वहीं पर बने मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
कैमूर पुलिस मेंस एसोसिएशन के सात पदों के लिए चुनाव कराया जा रहा है. शुक्रवार की शाम तक मतदान संपन्न कराया जा चुका था. देर रात से मतगणना की प्रक्रिया शुरू की गयी. चुनाव पर्यवेक्षक कन्हैया पासवान ने बताया कि शुक्रवार की देर रात तक चुनाव परिणाम घोषित कर दिये जायेंगे. चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए कन्हैया पासवान के साथ चुनाव पदाधिकारी धर्मेंद्र यादव सहित कुल सात लोग बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन द्वारा भेजे गये हैं. अध्यक्ष के लिए जहां रविकांत सिंह यादव व राजनारायण यादव के बीच सीधी टक्कर है. वहीं सचिव के लिए सतीश सिंह व बजरंगी पासवान के बीच टक्कर है. इसके अतिरिक्त उपाध्यक्ष पद के लिए लालबाबू कुमार व राजू झा मैदान में हैं.
संयुक्त मंत्री के पद के लिए संजय यादव, खगेश कुमार, रमन कुमार अपनी उम्मीदवारी पेश कर रहे हैं. कोषाध्यक्ष पद के लिए नौशाद अहमद, सुनील कुमार व पवन कुमार उम्मीदवार हैं. वहीं केंद्रीय सदस्य पद के लिए अरुण कुमार व अजय यादव एक दूसरे को शिकस्त देने के लिए दावेदारी पेश कर रहे हैं. आंकेक्षण के पद पर मनोज कुमार ठाकुर एवं सुदामा राम ताल ठोक रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement