Advertisement
हत्या का आरोपित गिरफ्तार
भभुआ (कोर्ट) : पुलिस अवर निरीक्षक अविनाश कुमार ने फरार चल रहे ललन बिंद को चैनुपर थाने के पुलिसकर्मियों की मदद से गिरफ्तार कर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के सामने हाजिर किया, जहां अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दे दिया. गौरतलब है कि ललन बिंद चैनपुर थाना अंतर्गत ग्राम सिहोरा निवासी किशुन […]
भभुआ (कोर्ट) : पुलिस अवर निरीक्षक अविनाश कुमार ने फरार चल रहे ललन बिंद को चैनुपर थाने के पुलिसकर्मियों की मदद से गिरफ्तार कर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के सामने हाजिर किया, जहां अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दे दिया. गौरतलब है कि ललन बिंद चैनपुर थाना अंतर्गत ग्राम सिहोरा निवासी किशुन बिंद का बेटा है. उस पर हत्या का आरोप है.
भभुआ थाने के सारंगपुर निवासी बालकेश्वर बिंद ने नचक बिंद की लाठी डंडा से पीट-पीट कर हत्या करने का प्राथमिकी भभुआ थाना कांड संख्या 175/15 दर्ज करायी थी. इसमें सात लोगों को आरोपी बनाया गया था. ललन बिंद उसी समय से फरार चल रहा था. उसके विरुद्ध व्यवहार न्यायालय द्वारा कुर्की तक आदेश पारित किया जा चुका था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement