27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नकल पर नकेल की तैयारी पूरी

भभुआ (कार्यालय) : नकल पर नकेल के लिए जिला प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है. पिछले वर्ष परीक्षा में नकल को लेकर देश भर में बिहार की हुई बदनामी के बाद राज्य सरकार ने नकल पर रोक लगाने के लिए पूरी तैयारी कर ली है. सोमवार को प्रेसवार्ता कर डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह […]

भभुआ (कार्यालय) : नकल पर नकेल के लिए जिला प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है. पिछले वर्ष परीक्षा में नकल को लेकर देश भर में बिहार की हुई बदनामी के बाद राज्य सरकार ने नकल पर रोक लगाने के लिए पूरी तैयारी कर ली है.
सोमवार को प्रेसवार्ता कर डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह व एसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि बुधवार से शुरू होनेवाली इंटर परीक्षा में नकल पर रोक लगाने के लिए हर स्तर पर तैयारी कर ली गयी है. जिले में बनाये गये 14 परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. वहीं, वीडियोग्राफी के लिए भी कैमरे लगाये गये हैं. साथ ही 14 केंद्रों पर 28 दंडाधिकारी व चार उड़नदस्ता भी लगाये गये हैं. प्रश्नपत्रों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के लिए छह दंडाधिकारी नियुक्त किये गये हैं.
यहीं नहीं छात्राओं के परीक्षा केंद्रों पर आठ महिला दंडाधिकारी भी तैनात की गयी हैं. परीक्षा के दौरान वीक्षकों की तैनाती चुनावी प्रक्रिया की तरह रैंडमाइजेशन के जरिये की जायेगी. गैर सरकारी शैक्षणिक संस्थानों में सरकारी कर्मचारी को केंद्राधीक्षक बनाया गया है. परीक्षा में कदाचार किये जाने पर परीक्षा को रद्द कर दिया जायेगा व दोबारा परीक्षा दूसरे जिले में ली जायेगी.
दो जगहों पर ली जायेगी परीक्षार्थियों को तलाशी : डीएम व एसपी ने बताया कि हर परीक्षार्थी की सघनता से जांच की जायेगी. प्रत्येक परीक्षार्थी को दो जगहों पर जांच से गुजरना होगा.
परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर जहां पहली बार परीक्षार्थियों को तलाशी ली जायेगी. वहीं कमरे में घुसने से पहले भी सभी परीक्षार्थियों की जांच की जायेगी और इसके बाद तीसरी बार जांच में किसी भी परीक्षार्थी के पास से नकल की सामाग्री बरामद की जाती हैं तो उसे निष्कासित करने के साथ-साथ जुर्माना और प्राथमिकी भी दर्ज किया जायेगा.
500 मीटर की दूरी में निषेधाज्ञा लागू
डीएम ने बताया कि परीक्षा केंद्रों के पांच सौ मीटर के दायरे में धारा 144 लगायी जायेगी. इस दायरे में कोई भी व्यक्ति पकड़ा जाता है तो उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. साथ हीं डीएम व एसपी ने कहा कि हम अभिभावक और परीक्षार्थी से अपील करेंगे कि वे बगैर नकल के ईमानदारीपूर्वक शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा दे. नकल के प्रयास करने पर जहां प्रशासन उनके साथ सख्ती से निबटेगा वहीं परीक्षार्थी एवं अभिभावकों को भी नकल करने के एवज में निष्कासित होने या परीक्षा रद‍्द होने पर भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.
मोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पर पूरी तरह से रहेगी पाबंदी
डीएम ने कहा कि परीक्षा केंद्रों के अंदर मोबाइल या किसी तरह के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के ले जाने पर पूरी तरह से पाबंदी होगी. परीक्षार्थी पेन, पेंसिल, रबर व एडमिट कार्ड के अतिरिक्त कुछ भी परीक्षा केंद्र के अंदर नहीं ले जा सकते. वहीं एसपी ने बताया कि परीक्षा के दौरान ट्रैफिक को संचालित करने के लिए अलग से इंस्पेक्टर की तैनाती की गयी है. साथ हीं प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर पर्याप्त संख्या में महिला एवं पुरुष पुलिसकर्मी की तैनाती की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें