Advertisement
गमछे से गला दबा कर युवक हत्या, पहचान नहीं
पुसौली (कैमूर) : बाजार के पूरब बाबा लाइन होटल के पास एनएच-दो के किनारे पुलिस ने शुक्रवार को एक अज्ञात 18 वर्षीय युवक का शव बरामद किया. उसे पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दियागया. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने एक युवक का शव को देखा, जिसकी सूचना कुदरा थाने को […]
पुसौली (कैमूर) : बाजार के पूरब बाबा लाइन होटल के पास एनएच-दो के किनारे पुलिस ने शुक्रवार को एक अज्ञात 18 वर्षीय युवक का शव बरामद किया. उसे पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दियागया. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने एक युवक का शव को देखा, जिसकी सूचना कुदरा थाने को दिया गयी.
पुलिस शव को कब्जे में लेकर थाने ले गयी. युवक की हत्या गमछे से बांध कर की गयी है. साथ ही पत्थर से सर को कुचलने का प्रयास किया गया है. युवक काले रंग की पैंट व उजला सर्ट पहना है.
उसके दाहिने हाथ में काले रंग की ब्रेसलेट है. इसके पास से पुलिस को दो चादर मिली है. घटना स्थल को देखने से प्रतीत होता है कि युवक को सोने के समय में ही हत्या कर शव को पुसौली में फेंक दिया गया है. हालांकि, पुलिस ने ग्रामीणों से शव की पहचान करायी, लेकिन ग्रामीणों इस क्षेत्र का युवक नहीं होने की बातें बतायीं. शव को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यह किसी ट्रक का खलासी है.
इस संबंध में थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार ने कहा कि शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. अभी कुछ कहना मुश्किल है. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement