21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो भाइयों ने की छेड़खानी, प्राथमिकी दर्ज

चैनपुर (कैमूर) : विद्यालयों में अध्ययनरत छात्राओं के लिए आय दिन हो रही छेड़खानी की घटनाएं मुसीबत का सबब बना चुकी हैं. छेड़खानी की घटनाओं के कारण कई छात्राएं अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ चुकी हैं. इसका उदाहरण शुक्रवार को हाटा में देखने को मिला. दो मनचले भाइयों ने स्कूल जा रहीं दो छात्राओं […]

चैनपुर (कैमूर) : विद्यालयों में अध्ययनरत छात्राओं के लिए आय दिन हो रही छेड़खानी की घटनाएं मुसीबत का सबब बना चुकी हैं. छेड़खानी की घटनाओं के कारण कई छात्राएं अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ चुकी हैं.
इसका उदाहरण शुक्रवार को हाटा में देखने को मिला. दो मनचले भाइयों ने स्कूल जा रहीं दो छात्राओं से छेड़खानी की. दोनों छात्राएं रोजाना साथ में उच्च विद्यालय, हाटा पढ़ने आती हैं. इस दौरान ही गांव के ही दो मनचले भाई परमानंद कुशवाहा व महाबली कुशवाहा द्वारा फब्तियां कसी जाती हैं. उनकी इन हरकतों की शिकायत शर्म के कारण छात्राओं ने अपने घरवालों को नहीं की. इससे इनका मनोबल बढ़ता गया और ये अपने हरकत से बाज नहीं आये. शुक्रवार को तो हद ही हो गयी, जब दोनों सहेलियां अपने घर से स्कूल के लिए निकलीं तो गांव के बधार से ही दोनों भाई इनके पीछे लग गये.
लेकिन सड़क पर भीड़ के कारण उन्हें मौका नहीं मिल पाया. दोनों सहेलियां अपने विद्यालय के बाहर खेल मैदान में पहुंचीं, तो सुनसान देख इनको मौका मिला और इन्होंने अपनी हरकत शुरू कर दी. लेकिन आज पानी सर से ऊपर हो चुका था. दोनों सहेलियों ने इसका पुरजोर विरोध किया. इस विरोध से बौखलाये मनचले हाथापाई पर उतर आये.
इस विरोध और हाथापाई को देख सड़क से गुजर रहे लोग इनके तरफ दौड़ पड़े. अपने तरफ दौड़ते देख दोनों भाई मौके से फरार हो गये. सूचना के बाद दोनों युवतियों के अभिभावक मौके पर आये और इनको लेकर स्थानीय थाने पहुंचे.
इनके द्वारा दोनों भाईयों के विरुद्ध लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी. विभिन्न धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज करते हुए थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि छात्राओं के साथ किसी भी प्रकार की छेड़खानी बरदाश्त नहीं की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें