महादलित बस्ती से हुआ पोलियो उन्मूलन का आगाज जिलाधिकारी ने वार्ड नंबर सात में बच्चों को पिलायी पोलियोरोधी की खुराक 2.94 लाख बच्चे पीयेंगे पोलियोरोधी खुराक, 17 से 21 तक चलेगा अभियान प्रतिनिधि, भभुआ (सदर) जिलाधिकारी राजेश्वर प्रसाद सिंह ने रविवार को नगर के वार्ड सात की महादलित बस्ती के आंगनबाड़ी केंद्र पर एक नवजात को पोलियोरोधी खुराक पिला कर पोलियो (17 से 21 जनवरी तक चलनेवाले) पोलियो उन्मूलन अभियान का आगाज किया. इस मौके पर डीएम ने कहा कि 0 से पांच वर्ष तक का कोई भी बच्चा पोलियोरोधी खुराक से वंचित न रहे. कार्यक्रम में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों पर कार्रवाई की जायेगी. इसके पूर्व इस अभियान को लेकर वार्ड नंबर सात स्थित महादलित परिवार के बच्चों द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र सहित मुहल्ले में साफ-सफाई करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया गया. पोलियो उन्मूलन अभियान के आगाज के दौरान डीएम के अलावा सिविल सर्जन डॉ केबीपी सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ विवेक कुमार सिंह, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एससी लाल, यूनिसेफ की प्रीति शर्मा सहित कर्मचारी व स्थानीय लोग मौजूद थे. सीएस ने कार्यक्रम के दौरान बताया कि पदाधिकारियों व पोलियो के कार्य में लगे कर्मचारियों को आगाह किया गया है कि इस अभियान की सफलता के लिए सभी संभव प्रयास किये जाये व प्रत्येक दिन की प्रगति की समीक्षा प्रखंडवार संध्या बैठक करते हुए इसकी सूचना प्रेषित की जाय. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एससी लाल ने बताया कि 2,63,288 घरों के 2,94,151 बच्चों को पोलियोरोधी खुराक पिलाने के लिए 586 घर-घर टीम, 101 एकल टीम, 13 मोबाइल टीम लगायी गयी है. कार्यक्रम में पर्यवेक्षण के लिए 215 सुपरवाइजर नियुक्त किये गये हैं. तथा 56 डीपो व सब डीपो बनाये गये हैं. फोटो:- 6.पल्स पोलियो का खुराक पिलाते डीएम व अन्य 7.साफ-सफाई करते महादलित के बच्चे
BREAKING NEWS
महादलित बस्ती से हुआ पोलियो उन्मूलन का आगाज
महादलित बस्ती से हुआ पोलियो उन्मूलन का आगाज जिलाधिकारी ने वार्ड नंबर सात में बच्चों को पिलायी पोलियोरोधी की खुराक 2.94 लाख बच्चे पीयेंगे पोलियोरोधी खुराक, 17 से 21 तक चलेगा अभियान प्रतिनिधि, भभुआ (सदर) जिलाधिकारी राजेश्वर प्रसाद सिंह ने रविवार को नगर के वार्ड सात की महादलित बस्ती के आंगनबाड़ी केंद्र पर एक नवजात […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement