सोनहन (कैमूर) : स्थानीय थाना क्षेत्र के महुअत पंचायत के अंतर्गत सुकलपुरवा गांव के निवासी सुरेंद्र राय का लगभग 200 बोझे धान जल कर राख हो गया. उक्त गांव के मध्य विद्यालय के पास ही उनके खलिहान में लगी आग को गांव के ग्रामीण जनता द्वारा बुझाने का प्रयास किया गया.
सोनहन थानाध्यक्ष कमलेश्वरी मिश्र व महुअत पंचायत के मुखिया करामत शेख मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया.
वहीं स्थानीय थाना के ढोढ़ी गांव में रामअवध पांडेय के खलिहान में लगभग नौ सौ बोझा धान जल जाने का मामला प्रकाश में आया है. ज्ञात सूत्रों के मुताबिक रात के 9 -10 बजे खलिहान में अज्ञात आग लग जाने से धान का बोझा जल कर राख हो गया.
रामपुर प्रतिनिधि के अनुसार, सबार थाना क्षेत्र के बिगरा गांव के खलिहान में आग लगने से धान का हजारों बोझा जल कर राख हो गया. बताया जाता है कि गांव के ही महेंद्र पासवान के दस बीघा के धान का बोझा खलिहान गांव में रखा गया था.
उनके बगल के किसान हार्वेस्टर से कटे धान के पुआल को जला रहे थे. तेज हवा के कारण आग की लपटे खलिहान तक पहुंच गयीं. इससे धान का बोझा भी जलने लगा. उसके बाद ग्रामीणों द्वारा आग बुझाने का काफी प्रयास किया गया, लेकिन विफल रहे.
नुआंव प्रतिनिधि के अनुसार, स्थानीय प्रखंड के दरौली गांव में बुधवार की रात तकरीबन सात बजे गांव के बधार में अकस्मात आग लग जाने से धान के हजारों बोझे जल कर राख हो गये.
हालांकि, मौके पर दमकल टीम के पहुंचने के पहले ही धान जल चुके थे. धान के बोझे गांव के ही भोला शर्मा, शिव कुमार कुशवाहा तथा एक अन्य व्यक्ति के बताये जा रहे हैं.