सिर पर परीक्षा, पर कोर्स अधूरा शिक्षको के कमी का दंश झेल रहे इंटरमीडिएट विद्यालयचैनपुर (कैमूर). इंटरमीडिएट परीक्षा की तैयारी शिक्षा विभाग ने शुरू कर दी है. लेकिन, इन तैयारियों के बीच प्रखंड के छात्र-छात्राओं के सामने सबसे बड़ी समस्या कोर्स पूरा करने की है. अप्रैल से शुरू हुआ सत्र अब समाप्त होने को है, लेकिन जहां तक कोर्स की बात है तो वो अभी तक अधूरा है. प्रखंड में चैनपुर, हाटा, चिताढ़ी व जगरिया में इंटरस्तरीय विद्यालय हैं, जिनमें 12वीं तक की कक्षाएं चलती हैं. इन विद्यालयों में जगरिया स्थित इंद्रासन प्रोजेक्ट विद्यालय बालिकाओं के लिए है. इन विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का कोर्स अभी तक अधूरा पड़ा है. कोर्स को लेकर छात्रों की चिंता बढ़ती जा रही है. प्रधानाध्यापकों की माने तो कोर्स पूरा नहीं होने का सबसे बड़ा कारण विषयगत शिक्षक का नहीं होना है. ये सही भी है. सभी विद्यालयों में शिक्षकों का घोर अभाव है. खासकर विज्ञान के शिक्षकों की कमी का दंश तो प्रखंड का चारों विद्यालय झेल रहे हैं. इन शिक्षकों की कमी का कारण चाहे जो भी हो लेकिन इसका खामियाजा छात्रों और उनके अभिभावकों को भुगतना पड़ रहा है. छात्रों को कोर्स की चिंता उन्हें निजी कोचिंग संस्थानों के तरफ ले रही है. इंटरमीडिएट का छात्र शनि कुमार ने बताया की परीक्षा सर पर है और कोर्स अधूरा है इसके कारण निजी कोचिंग का सहारा लेना पड़ता है. अभिभावक मुकेश सिंह ने बताया की हमेशा स्कूल के प्रधानाध्यक द्वारा शिक्षकों के कमी का रोना रोया जाता है. लेकिन, हमारे बच्चों के भविष्य का सवाल है. इसपर विभाग को अब सोचना होगा………………………………
BREAKING NEWS
सिर पर परीक्षा, पर कोर्स अधूरा
सिर पर परीक्षा, पर कोर्स अधूरा शिक्षको के कमी का दंश झेल रहे इंटरमीडिएट विद्यालयचैनपुर (कैमूर). इंटरमीडिएट परीक्षा की तैयारी शिक्षा विभाग ने शुरू कर दी है. लेकिन, इन तैयारियों के बीच प्रखंड के छात्र-छात्राओं के सामने सबसे बड़ी समस्या कोर्स पूरा करने की है. अप्रैल से शुरू हुआ सत्र अब समाप्त होने को है, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement