मोहनिया (नगर)/कुदरा : अनुमंडल क्षेत्र के कुदरा थाना कांड संख्या 218/13 में फरार अपहृता निरमा देवी 18 वर्ष को नाटकीय अंदाज में पुलिस ने बुधवार को बरामद कर लिया. इसकी चिकित्सीय जांच अनुमंडलीय अस्पताल में की गयी.
इस संबंध में निरमा देवी की मां विनता देवी ने बताया कि निरमा की शादी छह माह पूर्व कुदरा थाना क्षेत्र के जोगिया गांव निवासी शिवा के साथ हुई थी, लेकिन गवना अभी नहीं हुआ था.
डेढ़ माह पूर्व बल्लीपुर गांव का रहने वाला बेचन बहला फुसला कर बाहर लेकर चला गया. इस मामले में लड़की को भगा कर ले जाने की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी .एसआइ कुलेश्वर उपाध्याय ने बताया कि युवती की बरामदगी के लिये पुलिस प्रयास में थी.
इस दौरान युवती को बुधवार को अहले सुबह उक्त गांव में होने की सूचना मिली, जिस पर कारवाई करते हुए उसे बरामद किया गया.
जबकि मौके से आरोपित फरार होने में सफल रहा. इस संबंध में नव विवाहिता निरमा देवी ने प्रभात खबर से कहा कि मेरा अपहरण नहीं किया गया था, मैं अपनी मरजी से उसके साथ गयी थी.