घर-घर पहुंच कर बेच रहे नकली माल लोगों की सेहत के साथ हो रहा खिलवाड़प्रतिनिधि, भभुआ (नगर) शहर में इन दिनों शहद व घी के व्यापारी सक्रिय हैं, जो घर घर पहुंच कर अपना नकली माल असली बता कर बेच रहे हैं. ये व्यापारी दावे के साथ नकली शहद व घी धड़ल्ले से बेच रहे हैं. मिलावटी शहद व घी के कारोबारी अधिक मुनाफे के चक्कर में लोगों के जीवन से खिलवाड़ करने से भी गुरेज नहीं कर रहे. ये व्यवसायी पूरे शहर में सक्रिय हैं. लोगों को शुद्ध शहद और शुद्ध देसी घी का बात कह चूना लगा रहे हैं. इनकी जाल में कई लोग फंस भी चुके हैं. इन सामान में खतरनाक केमिकल इस्तेमाल किये जाते हैं, जो सेहत के लिए भी काफी नुकसानदायक हैं. इन व्यापारियों से शहर व घी खरीदे कुछ लोगों ने बताया कि अगले ही दिन शहद पूरी तरह जम गया. उसमें किसी भी प्रकर का स्वाद भी नहीं है. सामान्यत: शहर जमता नहीं है. वहीं घी के बारे में लोगों ने बताया कि घी अगले ही दिन खाने में अजीब लग रहा. शहर के वार्ड नंबर छह के संजय सिंह ने बताया कि उनके घर पहुंचे व्यापारियों ने बताया कि वे पहाड़ी क्षेत्र से आये हैं. कहा कि बिल्कुल शुद्ध व ताजा शहद है. शहद लेने के बाद जब उसे चखा, तो ठीक लग रहा था. लेकिन सुबह होते ही पूरा शहद क्रीम की तरह जम गया.सदर अस्पताल की वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ शांति कुमारी मांझी ने बताया कि नकली शहद व घी के सेवन से सबसे अधिक लीवर पर प्रभाव पड़ता है. ……………………………फोटो.10. नकली शहद11. संजय सिंह, देशराज मिस्त्री का फोटो
BREAKING NEWS
घर-घर पहुंच कर बेच रहे नकली माल
घर-घर पहुंच कर बेच रहे नकली माल लोगों की सेहत के साथ हो रहा खिलवाड़प्रतिनिधि, भभुआ (नगर) शहर में इन दिनों शहद व घी के व्यापारी सक्रिय हैं, जो घर घर पहुंच कर अपना नकली माल असली बता कर बेच रहे हैं. ये व्यापारी दावे के साथ नकली शहद व घी धड़ल्ले से बेच रहे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement