नवभारत के निर्माता थे स्वामी विवेकानंद : एसपी धूमधाम से मनायी गयी स्वामी विवेकानंद की जयंती रैली निकाल कर दिये गये स्वामी विवेकानंद के उपदेशों का संदेश प्रतिनिधि, भभुआ(सदर) स्वामी विवेकानंद नव भारत के निर्माता थे. उन्होंने आजीवन एक सन्यासी के रूप में रहे व देश समाज की भलाई के लिए काम करते रहे. अपने ज्ञान के बल पर स्वामी विवेकानंद एक ऐसे सन्यासी रहे हैं, जिनके संदेश आज भी लोगों का उनका अनुसरण करने को मजबूर कर देते हैं. देश सहित विश्व में 12 जनवरी का दिन स्वामी विवेकानंद के नाम समर्पित है. 12 जनवरी को युवा दिवस के रुप में मनाया जाता है. उक्त बातें मंगलवार को स्वामी विवेकानंद के 153वें जयंती पर पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर ने आयोजित संगोष्ठी के दौरान अपने विचार प्रकट करते हुए कही. इसके पूर्व सीटीजेन एलांयस एनएसडीसी संस्था द्वारा स्वामी विवेकानंद के जयंती पर शहर के राजेंद्र सरोवर से एक रैली निकाली गयी. इस रैली को एसपी हरप्रीत कौर द्वारा हरी झंडी दिखाई गयी. रैली में शामिल युवाओं व छात्रों द्वारा शहर के प्रमुख स्थानों से गुजरते हुए स्थानीय पटेल कॉलेज मैदान में पहुंची जहां वह संगोष्ठी में तब्दील हो गयी पटेल कॉलेज में संगोष्ठी के दौरान दर्शनशास्त्र के प्रोफेसर डाॅ टीएन पांडेय ने संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद की प्रतिभा अपूर्व थी. उन्होंने बचपन में ही दर्शनों का अध्ययन कर लिया था. उन्होंने 25 वर्ष की उम्र में ही वेद, पुराण, बाइबल, कुरआन, धम्मपद, तनख, पूंजीवादी दर्शन, राजनीति शास्त्र सहित तमाम तरह के विचार धाराओं को आत्मसात कर लिया था. संगोष्ठी कार्यक्रम के दौरान पटेल कॉलेज के प्रिंसिपल डाॅ एसएन लाल सहित अन्य वक्ताओं ने भी राष्ट्रीय युवा दिवस पर अपने उद्गार व्यक्त किये. कार्यक्रम का संचालन डाॅ कमला प्रसाद ने किया. कार्यक्रम के दौरान सीटीजन्स एलांयस संस्था के डीपीओ अरविंद मिश्रा, एनसीसी के कमाडेंट महेश प्रसाद, एनएसएस के जगजीत सिंह, सीमा पटेल, विनोद पांडेय, आकाश, नवरतन सिंह, सुषमा तिवारी सहित काफी संख्या में स्कूली छात्र- छात्राएं शामिल रहे. उधर, स्वामी विवेकानंद के 153वीं जयंती पर स्थानीय आवासीय चिल्ड्रेन एकेडमी केयर जोन में कक्षा पांच से 10 तक दो दिवसीय बालिका बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता का उद्घाटन नगर के प्रभारी थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह द्वारा किया गया इस दौरान बैडमिंटन के 16 मुकाबले हुए जिसमें अगले चरण के लिए कक्षा आठ की रुपा, सोनी, अंजलि, काजल, बबीता, शालिनी, पिंकी सहित अन्य छात्राओं ने क्वालीफाई किया. प्रतियोगिता के दौरान विद्यालय की निदेशक नीलम श्रीवास्तव, प्राचार्य विनय कुमार सिन्हा समेत विद्यालय के सभी शिक्षक व छात्र मौजूद रह कर खिलाड़ियों का हौसला अफजाई की. इधर, नगर स्थित स्वामी विवेकानंद छात्रावास सह एमएसआइटी पब्लिक स्कूल में स्वामी विवेकानंद की जयंती धूमधाम के साथ मनायी गयी. साथ इस मौके पर स्कूल प्रबंधन द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित छात्रों को संबोधित करते हुए निदेशक अनिल दूबे ने कहा कि स्वामी विवेकानंद द्वारा लिखी गयी पुस्तकों का अध्ययन से मनुष्य एक आदर्श मनुष्य बन सकता है. स्वामी विवेकानंद की सोच सदा सकारात्मक रही है. इस मौके पर विद्यालय द्वारा कबड्डी खेल का आयोजन किया गया इस मौके पर चंद्रशेखर कुमार, सत्येंद्र तिवारी, सुमंत कुमार, शिक्षक विकास कुमार सहित स्कूल के सभी शिक्षक व छात्र मौजूद थे. इधर, बेलांव स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल सह शिव पूजन तिवारी इंटर कॉलेज में भी स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. स्कूल के निदेशक दुर्गेश तिवारी ने छात्र- छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सभी छात्र को स्वामी विवेकानंद के दिये गये उपदेश पर ही चलना चाहिए. इस मौके पर शशिकांत तिवारी, अंकित छमा सहित सभी शिक्षक व छात्र मौजूद थे. इघर, नगर स्थित सेवा मिशन स्कूल द्वारा स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर शहर में प्रभातफेरी निकाली गयी. प्रभातफेरी शहर के एकता चौक, पटेल चौक, सहित विभिन्न चौक-चौराहों का भ्रमण किया. प्रभातफेरी के माध्यम से शहर में स्वामी विवेकानंद के दिये गये उपदेशों को शहर के लोगों के बीच पहुंचाया गया. प्रभातफेरी का शुभारंभ स्कूल के निदेशक मणिनंद्र कुमार द्वारा हरी झंडी दिखा कर किया गया. इस मौके पर प्रधानाध्यापक हीरालाल सिंह, शिक्षक धनंजय पाल, अभिषेक पांडेय सहित सैकड़ों छात्र व शिक्षक मौजूद थे, इधर, मदर शकुंतला स्कूल, संत लॉरेंज स्कूल में भी स्वामी विवेकानंद की जयंती पर कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. ………………………………फोटो.1. संगोष्ठी में उपस्थित छात्र व छात्राएं 2. संगोष्ठी में शामिल एसपी हरप्रीत कौर व अन्य …………………………………..इनसेट विवेकानंद ने पूरे देश को पढ़ाया धार्मिक सहिष्णुता का पाठ भभुआ. भभुआ स्थित चिल्ड्रेन गार्डन स्कूल में स्वामी विवेकानंद जयंती पर छात्र-छात्राओं के बीच संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता स्कूल के वाइस प्रिसिंपल प्रमोद कुमार पांडेय ने की. संगोष्ठी में प्रिंसिपल प्रतिमा सिंह ने बच्चों को समझाते हुए बताया कि वैज्ञानिक युग में विवेकानंद की तरह अध्यात्मक को आत्मसाथ कर आप सभी अपने देश के तरक्की के पथ ले जाने के लिए संकल्प ले. वहीं, चेयरमैन श्री राजीव कुमार सिंह ने बताया कि धर्म संग्रह होता है और विवेकानंद ने धार्मिक सहिष्णुता का संदेश पूरे देश को पढ़ाया है. …………………………….फोटो11. स्वामी विवेकानंद की जयंती में शामिल बच्चे ……………………………..
BREAKING NEWS
नवभारत के नर्मिाता थे स्वामी विवेकानंद : एसपी
नवभारत के निर्माता थे स्वामी विवेकानंद : एसपी धूमधाम से मनायी गयी स्वामी विवेकानंद की जयंती रैली निकाल कर दिये गये स्वामी विवेकानंद के उपदेशों का संदेश प्रतिनिधि, भभुआ(सदर) स्वामी विवेकानंद नव भारत के निर्माता थे. उन्होंने आजीवन एक सन्यासी के रूप में रहे व देश समाज की भलाई के लिए काम करते रहे. अपने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement