31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रखंडों मे चल रहीं विकास कार्यों की डीएम ने की समीक्षा

प्रखंडों मे चल रहीं विकास कार्यों की डीएम ने की समीक्षा सभी विभागों को अपनी जिम्मेवारी पूरी करने का निर्देशप्रतिनिधि, भभुआ ( नगर) भभुआ अनुमंडल के प्रखंडों के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक शनिवार को डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह ने की. बैठक में डीजल अनुदान वितरण के बारे में यह बात सामने आयी कि सभी […]

प्रखंडों मे चल रहीं विकास कार्यों की डीएम ने की समीक्षा सभी विभागों को अपनी जिम्मेवारी पूरी करने का निर्देशप्रतिनिधि, भभुआ ( नगर) भभुआ अनुमंडल के प्रखंडों के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक शनिवार को डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह ने की. बैठक में डीजल अनुदान वितरण के बारे में यह बात सामने आयी कि सभी प्रखंडों में दिसंबर 15 तक कुल 36 हजार पांच सौ 92 किसानों ने आवेदन दिये, जिसमें 22 हजार नौ सौ 87 किसानों के बीच डीजल अनुदान के रूप में तीन करोड़ 79 लाख 65 हजार पांच सौ 88 रुपये का वितरण कर दिया गया है. समीक्षा क्रम में यह बात सामने आयी कि सबसे कम डीजल अनुदान भगवानपुर प्रखंड में जहां सिर्फ 471, चैनपुर में 2147 व रामपुर 891 किसानों को डीजल अनुदान के रुपये वितरित किये गये हैं. जिलाधिकारी ने किसानों के आवेदन के आलोक में अनुदान की राशि शीघ्र देने का निर्देश दिया. बैठक में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम वर्ष 2015-16 के संबंध में बताया गया कि जिला उद्योग केंद्र के लक्ष्य 76 के विरुद्ध 44 को ऋण स्वीकृति दी गयी. विभिन्न बैंकों द्वारा रोजगार ऋण देने में बरती जा रही कोताही पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त की. डीएम ने कहा कि जो बैंक रोजगार ऋण वितरण मे 70 प्रतिशत लक्ष्य हासिल नहीं करेंगे उस बैंक में सरकारी रुपये नहीं रखे जायेंगे. वहीं इंदिरा आवास के समीक्षा में डीडीसी सुनील कुमार ने बताया कि वर्ष 2015-16 के लक्ष्य 2954 के विरुद्ध 2891 की उपलब्धि है, जो 97-87 प्रतिशत है. बैठक में यह जानकारी दिया कि 1994 से 2014-15 तक कुल 2093 इंदिरा आवास का निर्माण हुआ है. 4978 आवास अपूर्ण हैं. डीएम ने इस मामले में पुराने इंदिरा आवास को पूर्ण कराने के लिए बीडीओ को लाभार्थी के पास जा कर प्रेरित करने का निर्देश दिया. साथ ही खाद के उपलब्धता व वितरण के संबंध में डीएम ने डीएओ को आदेश दिया कि सभी खाद दुकानों के सूची पट्ट पर उर्वरक की उपलब्धता दर व भंडारण की स्थिति लिखवाना सुनिश्चित करें. इस दौरान डीडीसी सुनील कुमार, डीआरडीए निदेशक रवींद्र कुमार एडीएम दिलीप कुमार मौजूद रहें. इस आशय की जानकारी डीपीआरओ मनोज कुमार गुप्ता ने दी…………………………………फोटो.3. बैठक करते डीएम ………………………………….

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें