Advertisement
गुरुजी को दी जा रही कंप्यूटर की ट्रेनिंग
भभुआ (सदर) : जिले के कई स्कूलों में कंप्यूटर की पढ़ाई नहीं हो पा रही है. कहीं शिक्षक नहीं हैं, तो कहीं संसाधनों का अभाव. कंप्यूटर शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा एक अच्छी पहल की गयी है. जिले के उच्च विद्यालयों में तकनीकी शिक्षा को बढावा व नियमित रूप […]
भभुआ (सदर) : जिले के कई स्कूलों में कंप्यूटर की पढ़ाई नहीं हो पा रही है. कहीं शिक्षक नहीं हैं, तो कहीं संसाधनों का अभाव. कंप्यूटर शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा एक अच्छी पहल की गयी है.
जिले के उच्च विद्यालयों में तकनीकी शिक्षा को बढावा व नियमित रूप से कंप्यूटर शिक्षा स्कूली छात्रों को देने के लिए राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत विद्यालयों में नियमित रूप से शिक्षकों को कंप्यूटर शिक्षा का प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया गया है.
इस संबंध में जानकारी देते हुए राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा के एआरपी डॉ ज्योति प्रकाश शर्मा ने बताया कि जिले के अटल बिहारी सिंह उच्च विद्यालय भभुआ व पंडित देवनाथ उच्च विद्यालय बारे में प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. प्रशिक्षण कार्यशाला चार जनवरी से शुरू है, जो 15 जनवरी तक चलेगा. इस दस दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में जिले के उच्च विद्यालयों के तीन-तीन शिक्षक भाग ले रहे हैं.
इसमें इन्हें कंप्यूटर से संबंधित बेसिक जानकारी दी जा रही है. कंप्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त कर शिक्षक संबंधित स्कूलों में बच्चों को कंप्यूटर की क्लास लेंगे. डॉ ज्योति ने आगे बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यशाला आइएल एंड एफएस के अंतर्गत आयोजित की गयी है. यह इसका दूसरा चरण है. प्रथम चरण के कार्यशाला का आयोजन इसके पूर्व 15 दिसंबर से 28 दिसंबर तक किया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement