13641 किसान नहीं मिले डीजल अनुदान के रुपये खरीफ के लिए 35 हजार एक सौ 79 स्वीकृत आवेदनों में 21 हजार पांच सौ 368 किसानों को ही अब तक मिले डीजल अनुदान के रुपये प्रतिनिधि, भभुआ (नगर) सरकार रबी फसल के डीजल अनुदान की घोषणा कर चुकी है. लेकिन, अभी तक कैमूर जिले के किसानों खरीफ फसल के डीजल अनुदान के रुपये नहीं मिले हैं. धान के पूरे सीजन के दौरान अच्छी बरसात नहीं होने से किसान निजी संसाधनों के बूते अपनी फसल को बचाने मे सफल रहे. सरकार ने सूखे की समस्या को निबटने व बचाने में सफल रहे. सरकार ने सूखे की समस्या से निबटने व किसानों को राहत देने के लिए डीजल अनुदान की घोषणा की थी. कैमूर जिले में खरीफ फसल के लिए कुल 36 हजार पांच सौ 62 आवेदन पड़े जिसमें 35 हजार एक सौ 79 आवेदनों को विभाग द्वारा स्वीकृति प्रदान की गयी. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, 21 हजार पांच सौ 38 किसानों के खाते में अब तक डीजल अनुदान के रुपये भेजे जा चुके हैं. जिले में खरीफ के लिए डीजल अनुदान के रुप में कुल पांच करोड़ 45 लाख 82 हजार पांच सौ रुपये सरकार द्वारा आवंटित किया गया था जिसमें अब तक 21 हजार पांच सौ 38 किसानों के बीच तीन करोड़ 60 लाख 70 हजार 92 रुपये किसानों के खाते में वितरित किया गये. जबकि, अभी भी 13 हजार छह सौ 41 किसान को अब तक डीजल अनुदान के रुपये नहीं मिल सके हैं. डीजल अनुदान के वितरण के लिए 31 दिसंबर की समय सीमा तय की गयी थी मगर, निर्धारित समयसीमा तक स्वीकृत आवेदनों में अब तक पूरी तरह डीजल आवेदन का वितरण नहीं हो पाया है.डीजल अनुदान वितरण की स्थिति प्रखंड®स्वीकृत आवेदन®मिला अनुदानभभुआ® 5496®3300भगवानपुर®1947® 471रामपुर®2263® 891चैनपुर®2248®2147 चांद®2641®1368 अधौरा ®1119 ®1119मोहनिया® 6012 ® 4604कुदरा ®3974 ®2263दुर्गावती ®2119 ® 1941रामगढ़ -3058 -1259नुआंव ®4302 ®2175 कुल ®35179®21538इनसेटतीन करोड़ नौ लाख 35 हजार रबी फसल के लिए मिली डीजल सब्सिडी सरकार द्वारा कैमूर जिले के लिए रबी फसल के डीजल अनुदान के लिए प्रथम किस्त के रूप में तीन करोड़ नौ लाख 35 हजार रुपये आवंटित किये गये हैं. सरकार द्वारा जारी पत्र के आलोक में सभी प्रखंडों में रुपये का वितरण जिला कृषि विभाग द्वारा कर दिया गया है. जिला कृषि कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, किसानों से आवेदन लेने के बाद किसान सलाहकार व कृषि समन्वयक से सत्यापन कराने के बाद अनुदान वितरण का कार्य तत्काल शुरू कर दिया जायेगा. किसानों को प्रति एकड़ फसल की सिंचाई के लिए तीन सौ रुपये अनुदान के दिये जायेंगे. आवंटित राशि में सामान्य वर्ग के लिए दो करोड़ 56 लाख 76 हजार, एससी के लिए 49 लाख 50 हजार और एसटी के लिए तीन लाख नौ हजार रुपये वितरित किया जाना है. वहीं कई किसानों का कहना है कि कहीं खरीफ फसल के लिए घोषित डीजल अनुदान तो समय पर नहीं मिला. वहीं, रबी फसल के लिए भी मिले डीजल अनुदान पर कहीं ग्रहण न लग जाये.
BREAKING NEWS
13641 किसान नहीं मिले डीजल अनुदान के रुपये
13641 किसान नहीं मिले डीजल अनुदान के रुपये खरीफ के लिए 35 हजार एक सौ 79 स्वीकृत आवेदनों में 21 हजार पांच सौ 368 किसानों को ही अब तक मिले डीजल अनुदान के रुपये प्रतिनिधि, भभुआ (नगर) सरकार रबी फसल के डीजल अनुदान की घोषणा कर चुकी है. लेकिन, अभी तक कैमूर जिले के किसानों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement