19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहाड़ी क्षेत्रों सहित विभिन्न पिकनिक स्पॉट्स पर मना नये साल का जश्न

युवाओं के जोश व उत्साह में बच्चे भी नहीं रहे पीछे भभुआ (सदर) : शहर सहित पूरे जिले में वर्ष 2015 को अलविदा व नववर्ष का लोगों ने जोरदार स्वागत किया. इस अवसर पर लोगों ने खूब आतिशबाजी की और एक दूसरे को बधाइयां देते हुए नया साल अच्छा गुजरे इसकी कामना की. नववर्ष के […]

युवाओं के जोश व उत्साह में बच्चे भी नहीं रहे पीछे
भभुआ (सदर) : शहर सहित पूरे जिले में वर्ष 2015 को अलविदा व नववर्ष का लोगों ने जोरदार स्वागत किया. इस अवसर पर लोगों ने खूब आतिशबाजी की और एक दूसरे को बधाइयां देते हुए नया साल अच्छा गुजरे इसकी कामना की. नववर्ष के आगमन को लेकर हर तरफ खुशियों का माहौल था. खास कर युवाओं ने अपने दोस्तों के साथ पार्टियां कर इसका आनंद लिया. नववर्ष के आगमन को देखते हुए पुलिस प्रशासन के तरफ से भी काफी कड़े बंदोबस्त किये गये थे. हर पिकनिक स्पॉट्स व चौक चौराहों पर पुलिस द्वारा ने पैनी निगाह रखी थी, ताकि कोई घटना न हो.
12 बजते ही शुरू हो गयी आतिशबाजी
इससे पहले देर रात को जैसे ही 12 बजे शहरवासियों ने धूम धड़ाके के साथ खूब आतिशबाजी कर नव वर्ष का स्वागत किया. शुक्रवार को कई लोग पहले भगवान के समक्ष नतमस्तक हुए और आशीर्वाद लिया कि उनका नववर्ष मंगलमय रहे. शुक्रवार को नव वर्ष पर सभी मंदिरों में खूब भीड़ रही. श्रद्धालु भगवान का आशीर्वाद लेकर अपने नये वर्ष के पहले दिन की शुरूआत करनेपहुंचे. शहर स्थित देवी मंदिर, महावीर मंदिर व माता मुंडेश्वरी के दरबार आदि स्थानों पर श्रद्धालुओं की आवाजाही लगी रही.
हर तरफ दिखा जश्न का नजारा
जिले के युवा किशोर व बच्चे भी नये साल को नयेअंदाज में मनाने में पीछे नहीं रहे.इसको लेकर युवाओं की टोलियां जिले के पहाड़ी क्षेत्रों के अलावा विभिन्न पिकनिक स्पॉट्स पर अपने- पने सुलभ साधनों से पहुंची. यहां जश्न का नजारा देखते ही बन रहा था.विभिन्न पिकनिक स्पॉट्स पर युवा कहीं लिट्टी-चोखा, तो कहीं नॉन वेज पकाकर मौज मस्ती करने में मशगूल दिखे .
हजारों की संख्या में लोगों ने नववर्ष को लेकर शहर के इकलौते सिटी पार्क, होटल कुबेर, हवाई अड्डा मैदान व सुअरा नदी के समीप मैदान के अलावा कई पिकनिक स्पॉट्स पर पहुंच कर मौज मस्ती की.
मनोरम वादियों में पहुंचे लोग
नववर्ष की पहली तारिख को देश के प्राचीनतम मंदिर माता मुंडेश्वरी के दरबार में करीब 50 हजार श्रद्धालुओं ने पहुंच कर मत्था टेका. दुआ मांगी कि नया साल सभी के लिए खुशहाली लेकर आये. इसके बाद प्रकृति की मनोरम वादियों में बसे भगवानपुर व अधौरा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पिकनिक स्पॉट्स पर हजारों की संख्या में लोग नववर्ष की खुशियां मनाने पहुंचे.
लोग पपहरा, शुकुल मड़इया, हनुमान घाट,मुसहरवा बाबा, धरती माई, तेेल्हाड़ कुंड,तुतुआईन बांध, जगदहवां बांध,दुर्गावती जलाशय, करकटगढ,सिंघी पहाड़ी स्थित घटवार बाबा आदि पिकनिक स्थलों पर मौज मस्ती की. इस बीच कई युवकों की बाइक की रफ्तार उनके जीवन से ज्यादा मूल्यवान देखी गयी. इन स्थलों पर सरकारी अधिकारी व कर्मचारी भी सपरिवार आनंद उठाते देखे गये .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें