28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुकन्या समृद्धि योजना को लेकर हुआ सेमिनार

सुकन्या समृद्धि योजना को लेकर हुआ सेमिनार प्रतिनिधि, भभुआ शुक्रवार को मुख्य डाकघर में सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत खाता खोलने के लिए एक सेमिनार का आयोजन किया गया. इस संबंध में डाकपाल उदय प्रकाश ने बताया कि इस योजना में शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के लोग खाता खोल सकते हैं, जिनके बच्ची की आयु […]

सुकन्या समृद्धि योजना को लेकर हुआ सेमिनार प्रतिनिधि, भभुआ शुक्रवार को मुख्य डाकघर में सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत खाता खोलने के लिए एक सेमिनार का आयोजन किया गया. इस संबंध में डाकपाल उदय प्रकाश ने बताया कि इस योजना में शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के लोग खाता खोल सकते हैं, जिनके बच्ची की आयु 0 से 10 वर्ष के बीच है. इसमें अधिकतम ब्याज 9.2 प्रतिशत है, जो पूर्णत: कर मुक्त है. इस खाते में बच्ची के अभिभावक यानी माता पिता द्वारा प्रत्येक वित्तीय वर्ष में न्यूनतम एक हजार व अधिकतम डेढ़ लाख तक जमा किया जा सकता है. खाते की परिपक्वता बच्ची के उम्र के 21 वर्ष पूरा होने पर व उच्च शिक्षा के लिए बीच में ही 18 वर्ष होने के समय खाते की 50 प्रतिशत राशि निकाली जा सकती है. 0विशेष जानकारी के लिए इच्छुक व्यक्ति मुख्य डाकघर के उप डाकपाल से संपर्क कर सकते हैं. इस दौरान सहायक कमलेश कुमार सिंह, शिव शंकर साह व अन्य मौजूद थे. फोटो.6. सेमिनार में उपस्थित लोग नौ जनवरी को होगी जवाहर नवोदय चयन परीक्षाभभुआ (नगर). जिले में जवाहर नवोदय परीक्षा आगामी नौ जनवरी को आयोजित होगी. परीक्षा को कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण संपन्न कराये जाने को लेकर आगामी पांच जनवरी को शिक्षा कार्यालय के सभाकक्ष में प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी सत्य नारायण प्रसाद की अध्यक्षता में सभी केंद्राधीक्षकों व बीइओ की बैठक आयोजित की जायेगी. जवाहर नवोदय चयन परीक्षा में कुल 2900 परीक्षार्थी भाग लेंगे. इसके लिए जिला मुख्यालय स्थित एसएसएस महिला कॉलेज, डीएवी रतवार, टाउन हाई स्कूल, उदासी देवी सहित अन्य परीक्षा केंद्र चयनित हैं.समय से कमीशन भुगतान करने की मांगभभुआ. बिहार राज्य सट्टादार लंबरदार कर्मचारी संघ की बैठक शुक्रवार को खाकी गोसाई मंदिर में हुई. इसकी अध्यक्षता अनिरुद्ध सिंह ने की. सभा को संबोधित कररते हुए संघ के मंत्री रामायण पांडेय एलौन ने कहा कि पहले सट्टादारों का कमीशन समय से भुगतान हो जाया करता था, लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा. हाइकोर्ट के निर्देश के अनुसार छह प्रतिशत सूद के साथ कमीशन भुगतान दिया जाना है. लेकिन, अब तक कैमूर जिले में ऐसा नहीं हुआ. बैठक में अविलंब कमीशन भुगतान की मांग की गयी. साथ ही दुर्गावती जलाशय परियोजना नहर के प्रत्येक गांव में पानी पहुंचाने वाले सदस्यों को सट्टादार में नियुक्ति की मांग मुख्य अभियंता से की गयी. इस मौके पर ददन दूबे, शिव मूरत सिंह, रंगीलाल गुप्ता व मेधा कुंवर अशोक दूबे आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें