कुदरा में नहीं खुले धान क्रय केंद्र किसान सस्ते दामों पर बेचने को विवस हैं किसान आंदोलन के मूड में हैं किसानकुदरा/पुसौली (कैमूर). सरकार ने किसानों के धान खरीदने की घोषणा तो कर दी है, लेकिन इसका कोई असर कुदरा में नहीं दिख रहा है. गौरतलब है कि कुदरा 15 पंचायतों का प्रखंड है. यहां धान की अच्छी पैदावार है. खरीद नहीं होने से किसान सस्ते में ही धान बेचने को विवस है, लेकिन इस गंभीर समस्या को देखने वाला कोई नहीं.कंडडीहर के किसान बिगु प्रसाद सिंह ने बताया कि धान की उपज तो कर ली है, पर केंद्र नहीं खुलने से परेशानी हो रही है. वहीं, डिहरा के विजय सिंह ने बताया कि हरेक साल इसी तरह से कागज पर धान की खरीद होता है. केवल सरकार घोषणा करती है. मजबूरी में बिचौलियों को धान बेचने को विवस हैं. अब किसानों के पास धान बचा ही नहीं है. अब क्रय केंद्र खोल कर क्या होगा. सीओ चंद्रशेखर सिंह ने बताया की अभी धान में नमी है. इससे धान की खरीद नहीं हो रही है. नमी कम होने पर धान खरीदी जायेगी.फ़ोटो:- 2. क्रय केंद्र बंद पड़ा हुआ
BREAKING NEWS
कुदरा में नहीं खुले धान क्रय केंद्र
कुदरा में नहीं खुले धान क्रय केंद्र किसान सस्ते दामों पर बेचने को विवस हैं किसान आंदोलन के मूड में हैं किसानकुदरा/पुसौली (कैमूर). सरकार ने किसानों के धान खरीदने की घोषणा तो कर दी है, लेकिन इसका कोई असर कुदरा में नहीं दिख रहा है. गौरतलब है कि कुदरा 15 पंचायतों का प्रखंड है. यहां […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement