मै नीतीश का वफादार सिपाही : ददन डुमरांव के विधायक ने रामगढ़ में की प्रेसवार्तारामगढ(कैमूर). मै मुख्मंत्री नीतीश कुमार का वफादार सिपाही हूं. मुख्मंत्री ने सूबे में अमन चैन स्थापित करने में लगे हैं. उनका इरादा मजबूत व भावनाएं शक्तिशाली हैं. इस प्रखंड में जदयू शक्तिशाली बन कर उभरेगा. यहां गलतफहमी की वजह से हम चुनावी हारे. उक्त बातें डुमरांव के विधायक ददन पहलवान ने गुरुवार को रामगढ़ बाजार स्थित एक होटल में प्रेस वार्ता के दौरान कही. उन्होंने कहा कि शराबबंदी के मामले को लेकर सबसे खुशी महिलाओं में दिख रही है. वह डुमरांव की तरह इस क्षेत्र को भी खुशहाल बनाने की कोशिश करेंगे. उन्होंने कार्यकताओं को संगठन पर विशेष ध्यान देने की बातें कहीं. साथ ही विधायक ने कार्यकर्ता सुग्रीव गुप्ता को जेडीयू कार्यालय जल्द खोलने को कहा. इस मौके पर चंद्रमा यादव, साधु यादव, मुनेद्र गुप्ता, जयप्रकाश यादव, नगिना यादव, दामोदर यादव मौजूद थे. फोटो:-2. प्रेसवार्ता करते बिधायक
BREAKING NEWS
मै नीतीश का वफादार सिपाही : ददन
मै नीतीश का वफादार सिपाही : ददन डुमरांव के विधायक ने रामगढ़ में की प्रेसवार्तारामगढ(कैमूर). मै मुख्मंत्री नीतीश कुमार का वफादार सिपाही हूं. मुख्मंत्री ने सूबे में अमन चैन स्थापित करने में लगे हैं. उनका इरादा मजबूत व भावनाएं शक्तिशाली हैं. इस प्रखंड में जदयू शक्तिशाली बन कर उभरेगा. यहां गलतफहमी की वजह से हम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement