22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सय्यदराजा स्टेशन पर हुई घटना के बाद ट्रेनों की रफ्तार रही धीमी

सय्यदराजा स्टेशन पर हुई घटना के बाद ट्रेनों की रफ्तार रही धीमीपुसौली. गया मुगलसराय रेलखंड पर सय्यदराजा स्टेशन के पास ट्रेूनों के आमने-सामने आने के मामले को लेकर गया-मुगलसराय पैसेंजर से भभुआ और सासाराम जानेवाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जानकारी के अनुसार, मुगलसराय से गया जा रही इएमयू पैसेंजर बुधवार को […]

सय्यदराजा स्टेशन पर हुई घटना के बाद ट्रेनों की रफ्तार रही धीमीपुसौली. गया मुगलसराय रेलखंड पर सय्यदराजा स्टेशन के पास ट्रेूनों के आमने-सामने आने के मामले को लेकर गया-मुगलसराय पैसेंजर से भभुआ और सासाराम जानेवाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जानकारी के अनुसार, मुगलसराय से गया जा रही इएमयू पैसेंजर बुधवार को सय्यदराजा स्टेशन पर मालगाड़ी के सामने आ गयी थी.डाउन लाइन की सभी गाड़ियों को रिवर्सेबल लाइन से गुजारा गया. खबर लिखे जाने तक अभी डाउन लाइन पर परिचालन शुरु नहीं था. उच्चके ने एटीएम से उड़ाया 20 हजार दुर्गावती. दुर्गावती बाजार स्थित स्टेट बैंक की एटीएम से एक ग्राहक से एक उच्चका 20 हजार रुपये ले भागा. जानकारी के अनुसार, क्षेत्र के सोहपुर गांव के सुदर्शन यादव गुरुवार की दोपहर पैसा निकालने के लिए स्टेट बैंक की एटीएम में पहुंचे. यहां पहले से एक अज्ञात युवक मौजूद था. युवक ने पैसा नही निकलने व एटीएम खराब होने का झांसा देते हुए उन्हें बाहर जाने को कहा. ग्राहक के बाहर आते ही युवक ने एटीएम से 20 हजार रुपये निकाल लिये. सुदर्शन यादव पुन: जब एटीएम के अंदर गये, तो देखा कि उनके खाते से 20 हजार रुपये गायब हैं. उन्होंने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन दिया है. रोजगार के लिए युवतियों को नहीं होगी पैसे की कमी : डीएम शक्षित बेरोजगारों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में पहुंचे डीएम प्रतिनिधि, चैनपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन में पंजाब नेशनल बैंक द्वारा शिक्षित बेरोजगारों को स्वरोजगार के लिए चलाये जा रहे प्रशिक्षण के निरीक्षण में गुरुवार को जिलाधिकारी राजेश्वर प्रसाद सिंह पहुंचे व जायजा लिया. सिलाई कटायी व ड्रेस डिजानइनिंग का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहीं युवतियों से प्रशिक्षण संबंधी प्रश्न भी पूछे व उनके भविष्य की रणनीतियों पर भी चर्चा की. उन्होंने प्रशिक्षुओं से बात करते हुए कहा कि आपको यह प्रशिक्षण स्वरोजगार के लिए दिया जा रहा है, ताकि आप बेरोजगार न हो कर अपने पैरों पर खड़े हो सकें. प्रशिक्षुओं को प्रशिक्ष के बाद प्रमाणपत्र देते हुए डीएम ने कहा कि आपको अपने रोजगार खड़े करने के लिए रुपये की कमी नहीं होने दी जायेगी. डीएम ने कहा कि पंजाब नेशनल बैंक का यह एक सार्थक प्रयास है. सबसे बड़ी बात यह है कि अपना रोजगार लगाने के लिए पंजाब नेशनल बैंक द्वारा बिना किसी गारंटर के पांच से 25 लाख तक का ऋण कम ब्याज पर दिया जा रहा है. यह ऋण पीएनबी द्वारा प्रधानमंत्री स्वरोजगार श्री जन कार्यक्रम के अंतर्गत दिया जायेगा. इसके बाद जिलाधिकारी ने दर्जनों गरीबों में कंबल वितरण भी किया. प्रशिक्षण प्राप्त कर रहीं पूजा कुमारी, यासमीन खातून व आरती कुमारी आदि का सपना प्रशिक्षण के बाद अपने पैरों पर खड़ा हो माता पिता का नाम रोशन करने का है. उन्होंने कहा कि डीएम ने जो बातें बतायी हैं, उसे हम जीवन भर नहीं भूल सकते. उनके द्वारा बतायी गयीं बातें हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगी. इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी डाॅ सत्येंद्र परासर, एसडीसी के उपाध्याय, पीएनबी के एलडीएम रत्नाकर झा सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें