21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पतलोइया घाट पर बनेगा बांध : सांसद

भगवानपुर (कैमूर) : क्षेत्र के पतलोइया गांव के पास स्थित पतलोइयां घाट व जवाढ़ घाट पर बांध बंधवाने के लिए सासाराम संसदीय क्षेत्र के सांसद छेदी पासवान ने दोनों घाटों का निरीक्षण सोमवार को किया. निरीक्षण के बाद उन्होंने बताया कि दोनों घाटों को मिला कर एक बांध बना दिया जाये, तो चैनपुर, भगवानपुर व […]

भगवानपुर (कैमूर) : क्षेत्र के पतलोइया गांव के पास स्थित पतलोइयां घाट व जवाढ़ घाट पर बांध बंधवाने के लिए सासाराम संसदीय क्षेत्र के सांसद छेदी पासवान ने दोनों घाटों का निरीक्षण सोमवार को किया.
निरीक्षण के बाद उन्होंने बताया कि दोनों घाटों को मिला कर एक बांध बना दिया जाये, तो चैनपुर, भगवानपुर व चांद के साथ-साथ मोहनिया स्थित हजारों एकड़ जमीन की सिंचाई की जा सकता है. उन्होंने यह भी बताया कि 1975 में इस बांध को बनाने के लिए सरकार प्रयासरत थी.
बांध बांधने के लिए राज्य सरकार तथा केंद्र सरकार के कई अधिकारियों ने इस जगह का दौरा किया कुछ सर्वे का भी काम हुआ था. लेकिन, करमचट बांध बनते ही यह बांध उपेक्षा का शिकार हो गया. उन्होंने यह भी बताया कि इस बांध को बनाने के लिए राज्य सरकार व केंद्र सरकार के मंत्री से मुलाकात होगी. जनवरी के पहले सप्ताह में सिंचाई विभाग के चीफ इंजीनियर इस बांध के स्थान का निरीक्षण करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें