चोरी की दो बाइकों के साथ चोर गिरफ्तार भभुआ थानेदार ने एकता चौक से किया गिरफ्तार रविवार व शुक्रवार को सदर अस्पताल व खाकी गोसाईं मंदिर से चुराई गयी थी बाइक भभुआ(कार्यालय). भभुआ थाने की पुलिस ने 48 घंटे के अंदर शहर से चोरी गयीं दो बाइकों को बरामद किया है, वहीं चोर को भी गिरफ्तार कर लिया है. गौरतलब है कि रविवार की शाम सदर अस्पताल की परिसर से खराठी चांद के चंद्रमा यादव की बाइक चोरों ने चुरा ली थी. वहीं शुक्रवार को खाकी गोसाईं मंदिर के पास से बुच्चा भगवानपुर के कपिल सिंह की बाइक चोरों ने उड़ा ली थी. लगातार दो बाइकों की चोरी ने भभुआ पुलिस को सकते में ला दिया था. इसके बाद भभुआ थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने चोरों को पकड़ने के लिए खुद ही कमान संभाली और सोमवार की सुबह एकता चौक के पास गुप्त सूचना के आधार पर चोरी की बाइक को ले जाते सिकठी के शिवाजी पटेल को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर उसके गांव सिकठी से चोरी गयी दूसरी बाइक को बरामद कर लिया. एसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि बाइक चोरों को पकड़ने के लिए जहां टीम को लगाया गया है. वहीं इस पर लगाम लगाने के लिए लगातार बाइक चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है. फोटो:-6.मोटर साइिकल चोर 7. बरामद मोटर साइकिल
BREAKING NEWS
चोरी की दो बाइकों के साथ चोर गिरफ्तार
चोरी की दो बाइकों के साथ चोर गिरफ्तार भभुआ थानेदार ने एकता चौक से किया गिरफ्तार रविवार व शुक्रवार को सदर अस्पताल व खाकी गोसाईं मंदिर से चुराई गयी थी बाइक भभुआ(कार्यालय). भभुआ थाने की पुलिस ने 48 घंटे के अंदर शहर से चोरी गयीं दो बाइकों को बरामद किया है, वहीं चोर को भी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement