27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑपरेशन वश्विास से ने पुलिस के प्रति जगाया भरोसा

ऑपरेशन विश्वास से ने पुलिस के प्रति जगाया भरोसा फ्लैैग….अच्छी पहल. कभी वनवासियों का इलाज करा, तो कभी कंबल बांट पुलिस ने जीता विश्वास लोगों को विश्वास जीतने के लिये कभी मेधावी तो कभी सारथी के नाम से चला रही है योजना प्रतिनिधि, भभुआ (कार्यालय) विश्वास एक बड़ी अमानत होती है. किसी का विश्वास जीतने […]

ऑपरेशन विश्वास से ने पुलिस के प्रति जगाया भरोसा फ्लैैग….अच्छी पहल. कभी वनवासियों का इलाज करा, तो कभी कंबल बांट पुलिस ने जीता विश्वास लोगों को विश्वास जीतने के लिये कभी मेधावी तो कभी सारथी के नाम से चला रही है योजना प्रतिनिधि, भभुआ (कार्यालय) विश्वास एक बड़ी अमानत होती है. किसी का विश्वास जीतने के लिए लोगों को न जाने किन-किन परीक्षाओं से गुजरना होता है. ऐसे में जब लोगों का कानून पर भरोसा कम होता दिखायी दे रहा है. बात-बात में लोग कानून को अपने हाथ में ले रहे हैं. आये दिन पुलिस को आम लोगों के आक्रोश का शिकार होना पड़ रहा है. वैसे में एसपी हरप्रीत कौर ने आम लोगांे का विश्वास जीतने के लिए कानून व्यवस्था के साथ-साथ उनके हर सुख दुख में भागीदारी निभाने का प्रयास किया जिससे आम लोगों का पुलिस के प्रति विश्वास बढ़े. उसके लिए सितंबर 2015 में एसपी ने ऑपरेशन विश्वास के नाम से अभियान चलाया. इस अभियान के तहत पहले चरण में नक्सल प्रभावित अधौरा क्षेत्र में मेडिकल कैंप लगाने का निर्णय लिया. इसमें सुदूर क्षेत्र के गरीब लोगों को मुफ्त में इलाज, दवा एवं चश्मा वितरण करने का निर्णय लिया गया. गौरतलब है कि जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर पर कैमूर पहाड़ी के ऊपर स्थित अधौरा प्रखंड क्षेत्र के लोग इलाज एवं दवा के अभाव में दम तोड़ देते हैं. जहां देश में डीजीटल इंडिया के सपने को साकार करने की जोर आजमाइश हो रही है. वैसे में अधौरा के लोग इलाज एवं दवा के अभाव में आये दिन दम तोड़ देते हैं. इस स्थिति को देखते हुए कैमूर पुलिस ने भी अधौरावासियों को दुखती रग पर मरहम लगा उनका विश्वास जितने का प्रयास किया. नक्सल प्रभावित अधौरा के लोग जहां खाकी वर्दी को देख डर जाते थे या उन्हें अपना दुश्मन समझते थे. इस गलतफहमी को दूर करने एवं उनका विश्वास हमेशा के लिये जितने के उद्देश्य से ऑपरेशन विश्वास की शुरूआत कैमूर एसपी द्वारा अधौरा से शुरू हुई. पहले चरण में सितंबर 2015 में अधौरा प्रखंड मुख्यालय में मेडिकल कैंप लगाया गया. जहां 2 हजार से ज्यादा लोगांे का मुफ्त में इलाज एवं दवा वितरण किया गया. वहीं ढ़ाई सौ लोगों के बीच में ऑन स्पॉट आंखों का चश्मा बना कर वितरण किया गया. यही नहीं नवंबर माह में एक बार फिर अधौरा में कैंप लगा कर एसपी द्वारा अधौरा प्रखंड अंतर्गत विभिन्न गांवों के पांच सौ गरीब एवं असहाय लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया. चलायी गयी मेधावी एवं सारथी योजना कैमूर पुलिस ने अधौरावासियों के साथ-साथ बेरोजगार युवक छात्र-छात्राओं का भी विश्वास जितने के लिये मेधावी एवं सारथी के नाम से योजना चलायी. नक्सल प्रभावित अधौरा के बेरोजगार युवक बेरोजगारी के आलम में समाज के मुख्य धारा से भटक कर कानून विरोधी कार्यों में न शामिल हो जायें इसके लिये सारथी योजना चलायी गयी. इस योजना के तहत अधौरा प्रखंड के बेरोजगार 25 युवकों को चिन्हित कर पुलिस ने उन्हें ड्राइविंग का प्रशिक्षण दिया है. ड्राइविंग सिखने के बाद पुलिस परिवहन विभाग से उनका ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने का काम कर रही है. ताकि उन्हें रोजगार मिल सके. साथ ही छात्र-छात्राओं में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़े इसके लिये कैमूर पुलिस ने गत 07 दिसंबर को मेधावी प्रतियोगिता का आयोजन कराया जिसमें सौ स्कूल के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया एवं प्रतियोगिता में टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं के साथ-साथ सभी छात्र-छात्राओं को कैमूर पुलिस द्वारा पुरस्कृत किया गया. – क्या कहती हैं एसपी एसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि आम लोगांे का विश्वास पुलिस के प्रति बढ़े इसके लिये हमलोगों ने ऑपरेशन विश्वास पर काम कर रहे हैं. इससे हमलोगों को आमलोगों का विश्वास जितने में काफी हद तक सफलता मिली है. हम आम लोगों में यह विश्वास पैदा करना चाहते हैं कि उन्हें बेहतर कानून व्यवस्था के साथ-साथ पुलिस उनके हर सुख दुख का साथी है. आगे आने वाले दिनों में एक बार फिर अधौरा में मेडिकल कैंप लगाया जायेगा साथ ही दूसरे बैच के 25 अन्य बेरोजगार युवकों को चालक का प्रशिक्षण दिया जायेगा. नोट:-सभी फाइल फोटोफोटो:- 22. कंबल वितरण करते एसपी 23.चश्मा पहनाते हुए एसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें