खलिहान में लगी आग, लाखों की फसल जल कर राख चैनपुर के करजी गांव का मामला प्रतिनिधि, चैनपुर (कैमूर) चैनपुर थाना क्षेत्र के करजी गांव में बुधवार की रात कृपाशंकर तिवारी के खलिहान में आग लगने से लाखों का धान जल कर राख हो गया. पीड़ित ने बताया कि खलिहाान में पहले से ही कई बार दौनी की जा चुकी थी. बुधवार की शाम ही दौनी के लिए कई बोझे खोल कर रखे गये थे. रात में वह पिंटू तिवारी के साथ खलिहान में सोये हुए थे. आधी रात में आग की लपटों की गरमाहट के बाद उनकी नींद खुली, तो पाया कि 35 बिघे की जमा पूंजी से आग की लपटे उठ रही हैं. कृपा शंकर तिवारी ने गांव के तीन लोगों पर खलिहान में आग लगाने का आरोप लगाया है और इनके विरुद्ध स्थानीय थाने में आवेदन देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कही. पीड़ित किसान ने अंचलाधिकारी को भी आवेदन देकर मुआवजे की मांग की है. अंचलाधिकारी चौधरी मुरली मनोहर प्रसाद राय ने कहा कि इस अग्निकांड में हुई क्षति का आकलन व उचित मुआवजा दिया जायेगा. …………….फोटो…………..16. धू धू कर जलता खलिहान में रखे धान के बोझे
BREAKING NEWS
खलिहान में लगी आग, लाखों की फसल जल कर राख
खलिहान में लगी आग, लाखों की फसल जल कर राख चैनपुर के करजी गांव का मामला प्रतिनिधि, चैनपुर (कैमूर) चैनपुर थाना क्षेत्र के करजी गांव में बुधवार की रात कृपाशंकर तिवारी के खलिहान में आग लगने से लाखों का धान जल कर राख हो गया. पीड़ित ने बताया कि खलिहाान में पहले से ही कई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement