सूरज मंद, धीरे-धीरे बढ़ रही ठंडफोटोमहीने के अंत तक ठंड बढ़ने के आसार प्रतिनिधि, भभुआ (नगर) ठंड ने धीरे-धीरे अपना प्रभाव बढ़ाना शुरू कर दिया है. शुरुआत में धीमी रही ठंड अब अपने रंग में आ रही है. ठंड के शुरुआती दिनों में कोहरे का अच्छा प्रभाव देखने को मिला था. हालांक इन दिनों कोहरे का प्रभाव कम दिख रहा, पर ठंडी हवाएं परेशानी बढ़ा रही हैं. सूरज देव के दर्शन भी काफी देर से हो रहे हैं. इसके बावजूद लोगों का मानना है कि इस बार ठंड का काफी कम है. नये साल की शुरुआत में अब महज कुछ ही दिन बचे हैं, लेकिन ठंड की रफ्तार उतनी नहीं है, जितनी पिछले साल थी. लोगों की माने, तो पिछले साल इस समय तक ठंड अपने पूरे रंग में थी. वहीं इन दिनों कोहरा कम होने से किसानों में खुशी. इस महीने की शुरुआत में जैसा कोहरा देखने को मिला था, उससे किसानों की चिंता काफी बढ़ गयी थी. घने कोहरे के कारण फसलों खासकर आलू को काफी नुकसान होता है. ऐसे में किसानों का चिंतित होना लाजिमी है. हालांकि इन दिनों कोहरा नहीं पड़ रहा, लिहाजा किसान थोड़ी राहत महसूस कर रहे हैं. किसानों के चेहरे पर खुशी किसान खरीफ फसल की कटनी के समय मौसम के इस मिजाज से काफी खुश हैं. किसान अनिल पांडेय व पीयूष सिंह आदि का कहना है कि बारिश या कोहरे का प्रभाव ज्यादा रहता तो फसल की कटनी करने में परेशानी होती. वहीं रबी की खेती भी पिछड़ जाती, लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं हुआ. ठंड का प्रभाव कम रहने से गरीब-गुरबों ने भी राहत महसूस की है, लेकिन यह समझा जाये कि अब ठंड आगे नहीं पड़ने वाली है, तो ऐसा गलत ही होगा. आचार्य सत्येंद्र द्विवेदी ने बताया कि पौष का महीना इस माह की 26 तारीख से प्रारंभ हो रहा है.अभी माघ भी बाकी है. कनकनी बढ़ने से घरों में दुबके लोग जैसे-जैसे दिसंबर का महीना खत्म हो रहा है. वैसे-वैसे न्यूनतम पारा भी गिर रहा है. शहर में संपन्न लोग हिटर के सहारे तो गांवों में लोग अलाव के सहारे शाम व सुबह ठंड से बचाव कर रहे हैं. सुबह व शाम में कनकनी बढ़ जा रही है. कनकनी बढ़ने से सुबह में टहलनेवाले बुजुर्गों की संख्या में कमी आने लगी है. शाम ढलते ही कनकनी बढ़ने से लोग घरों में कैद हो जा रहे हैं. हालांकि प्रशासन व समाजसेवियों द्वारा गरीब लोगों के बीच कंबल वितरण किया जा रहा है. आनेवाले दिनों में कैसा रहेगा मौसममौसम विभाग की साइट्स के अनुसार, आनेवाले दिनों में मौसम में कुछ खास बदलाव नहीं होगा. हालांकि न्यूनतम तापमान में गिरावट की उम्मीद है. आसमान में हल्के बादल रहेंगे, पर दोपहर तक सूरजदेव के दर्शन जरूर होंगे. जानकारी के अनुसार, नये साल की शुरुआत या इस साल के आखिरी सप्ताह में ठंड बढ़ सकती है.तापमान का लेखा-जोख (डिग्री सेल्सियस में)दिन®अधिकतम®न्यूनतमबुधवार®22®8 गुरुवार®19®8शुक्रवार®20®8शनिवार®21®8रविवार®22®8सोमवार 23®10
BREAKING NEWS
सूरज मंद, धीरे-धीरे बढ़ रही ठंड
सूरज मंद, धीरे-धीरे बढ़ रही ठंडफोटोमहीने के अंत तक ठंड बढ़ने के आसार प्रतिनिधि, भभुआ (नगर) ठंड ने धीरे-धीरे अपना प्रभाव बढ़ाना शुरू कर दिया है. शुरुआत में धीमी रही ठंड अब अपने रंग में आ रही है. ठंड के शुरुआती दिनों में कोहरे का अच्छा प्रभाव देखने को मिला था. हालांक इन दिनों कोहरे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement