एनपीआर कार्ड बनाने को ले घर-घर पहुंच रहे प्रगणक 18 वर्ष से ज्यादा उम्रवाले लोगों का बनेगा कार्ड प्रतिनिधि, भभुआ(नगर) राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर कार्ड) लोगों के लिए विशेष पहचान पत्र बनेगा. इसे लेकर जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. इसके लिए डाटाबेस तैयार करने को लेकर प्रगणक लोगों के घरों तक पहुंच रहे हैं. इस कार्ड से लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा. यह कार्ड सभी सरकारी कार्यों में मान्य होगा. यह योजना केंद्र सरकार लागू की गयी है. इस योजना के तहत सभी लोगों का राष्ट्रीय जनसंख्या (एनपीआर) कार्ड बनाया जायेगा. केंद्र की इस महत्वाकांक्षी योजना में सबसे पहले डाटा बेस तैयार करने का काम किया जा रहा है. क्या है एनपीआर कार्ड 18 वर्ष के ऊपर के सभी नागरिकों के लिए यह एनपीआर कार्ड स्मार्ट कार्ड की तरह काम करेगा. इस कार्ड में व्यक्ति से संबंधित हर तरह की जानकारी रहेगी. इसमें 15 प्रकार के सांख्यिकी आंकड़े जिसमें नाम, पता, उम्र, शिक्षा, व्यवसाय, दसों उंगलियों के निशान,आईिरन व पुतलियों के प्रिंट होंगे.आपराधिक गतिविधियों में शामिल लोगों की हो सकेगी पहचान केंद्र सरकार की यह योजना सुरक्षा के दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण है. इसमें व्यक्ति की हर जानकारी को सुरक्षित रखा जा सकता है. डाटाबेस के माध्यम से आपराधिक प्रवृत्ति वाले व्यक्तियों की तुरंत पहचान की जा सकती है. यह कार्ड दूसरे अन्य पहचान पत्रों से अलग होगा. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार एनपीआर कार्ड के लिए जिले के सभी प्रखंडों में कवायद शुरू कर दी गयी है. इस कार्य में लगे सभी प्रगणक डोर टू डोर जाकर लोगों से जानकारी प्राप्त कर रहे हैं.
एनपीआर कार्ड बनाने को ले घर-घर पहुंच रहे प्रगणक
एनपीआर कार्ड बनाने को ले घर-घर पहुंच रहे प्रगणक 18 वर्ष से ज्यादा उम्रवाले लोगों का बनेगा कार्ड प्रतिनिधि, भभुआ(नगर) राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर कार्ड) लोगों के लिए विशेष पहचान पत्र बनेगा. इसे लेकर जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. इसके लिए डाटाबेस तैयार करने को लेकर प्रगणक लोगों के घरों तक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement