कुदरा थाना निरीक्षण करने पहुंचे डीआइजी कुदरा(कैमूर). कुदरा थाने का निरीक्षण करने रविवार की शाम शाहाबाद रेंज के डीआइजी ए रहमान पहुंचे. उन्होंने पिछले मुहर्रम हुई झड़प के मामले में दर्ज हुई प्राथमिकी के अभियुक्तांे को तत्काल गिरफ्तार करने व जब्ती कुर्की का आदेश दिये. साथ ही पत्रकारों द्वारा यह पूछा गया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहनों से चोरी हुई मामलों में अभी तक क्या कार्रवाई हुई, तो उस मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी को फटकार लगायी और कहा कि दुर्घटनाग्रस्त वाहनों से गायब चक्का, बैटरी को सुरक्षित थाना लाकर रखा जाय और ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न होने की हिदायत दी गयी.अधेड़ को मारा चाकू, घायल भभुआ(कैमूर). थाना क्षेत्र के पलका गांव के समीप चिमनी के पास बनारस से राजमिस्त्री का काम कर लौट रहे बदरी राम को मोती सिंह के चिमनी के पास चार-पास की संख्या में लोगों ने घेर लिया व मारपीट के बाद चाकू मार कर घायल कर दिया. बदरी राम ने बताया कि उन पर हमला करनेवालों में प्रीतम सिंह व पीयूष सिंह हैं. फोटो:-16.अस्पताल मंे घायल का इलाज करते चिकित्सक
BREAKING NEWS
कुदरा थाना निरीक्षण करने पहुंचे डीआइजी
कुदरा थाना निरीक्षण करने पहुंचे डीआइजी कुदरा(कैमूर). कुदरा थाने का निरीक्षण करने रविवार की शाम शाहाबाद रेंज के डीआइजी ए रहमान पहुंचे. उन्होंने पिछले मुहर्रम हुई झड़प के मामले में दर्ज हुई प्राथमिकी के अभियुक्तांे को तत्काल गिरफ्तार करने व जब्ती कुर्की का आदेश दिये. साथ ही पत्रकारों द्वारा यह पूछा गया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहनों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement