28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्नी प्रताड़ना में पति को जेल

पत्नी प्रताड़ना में पति को जेल रामगढ़(कैमूर). पत्नी प्रताड़ना मामले में एक आरोपित पति को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया. गिरफ्तार आरोपित थाना क्षेत्र के बंदीपुर गांव का अजीत चौधरी बताया जाता है. उन पर न्यायालय द्वारा वारंट जारी किया गया था. पुलिस ने आरोपित को रविवार को जेल भेज दिया. पीट कर […]

पत्नी प्रताड़ना में पति को जेल रामगढ़(कैमूर). पत्नी प्रताड़ना मामले में एक आरोपित पति को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया. गिरफ्तार आरोपित थाना क्षेत्र के बंदीपुर गांव का अजीत चौधरी बताया जाता है. उन पर न्यायालय द्वारा वारंट जारी किया गया था. पुलिस ने आरोपित को रविवार को जेल भेज दिया. पीट कर तीन को किया घायल रामगढ़(कैमूर). थाना क्षेत्र के मसाढ़ी गांव के कुछ लोगों ने गुट बना कर इलियाकत अंसारी सहित उनके पिता व छोटे भाई की पिटाई कर दी. इससे तीनों घायल हो गये. इस संबंध में घायल इलियाकत अंसारी ने लिखित आवेदन थाना में दिया है. बिजली चोरी में तीन पर प्राथमिकी दर्ज रामगढ़(कैमूर). विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बिजली चोरी के खिलाफ रविवार को अभियान चलाया. इस दौरान विभाग की टीम ने सदुल्लहपुर गांव पहुंच अवैध रूप से घरों में बिजली जला रहे तीन को चिन्हित कर त्वरित कार्रवाई करते हुए विद्युत अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करा जुर्माना भी लगाया. इन तीनों पर विभाग द्वारा 83 हजार 357 रुपये का जुर्माना लगाया गया है.पूर्व सचिव को दी गयी श्रद्धांजलि रामगढ़ (कैमूर). क्षेत्र के रोहिया संपूर्णानंद संस्कृत महाविद्यालय के सचिव रामाकांत चौबे के निधन पर महाविद्यालय प्रशासन सहित क्षेत्र के लोगों ने दुख व्यक्त किया है. इस दौरान विजय शंकर तिवारी, श्रीकांत तिवारी, संजीव कुमार आदि कई लोगों ने उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी. गौरतलब है कि सचिव रामाकांत चौबे का निधन इलाज के दौरान वाराणसी में हो गयी.बड़ौरा पथ की होगी मरम्मती रामगढ़ (कैमूर). राजद कार्यालय पर रविवार को कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई. इसमें कार्यकर्ताओं ने रामगढ़-बड़ौरा सड़क की जर्जर स्थिति को देखते हुए पूर्व बक्सर सांसद जगदानंद द्वारा की गयी पहल पर खुशी का इजहार किया. साथ ही कार्यकर्ताओं ने कहा कि बहुत जल्द बड़ौरा पथ की मरम्मती का कार्य पूर्व सांसद की पहल पर होने जा रहा है. इस मौके पर लोरिक यादव, भीम सिंह,बबन लाल श्रीवास्तव, अनिल गोंड़ आदि शामिल थे.वाहन को हटाने को लेकर मारपीट मोहनिया(नगर). थाना क्षेत्र के करमहरी गांव के पास बिजेंद्र पाल अपने ट्रैक्टर पर पुआल लाद कर घर को लौट रहे थे, तभी रास्ते में खड़े हार्वेस्टर को हटाने को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हो गयी. इसमें बिट्टू राय, अरुण कुमार सिंह व विजेंद्र पाल घायल हो गये. इलाज अनुमंडल अस्पताल में हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें