मुंडेश्वरी में शादी के बाद दुल्हन को तोहफे में मिलेगी साड़ीधाम की व्यवस्था सुधारने के लिए डीएम ने की न्यास समिति की बैठकचढ़ावे की चुनरी बंटेगी श्रद्धालुओं में धाम के विकास के लिए बनेगा मास्टर प्लान प्रतिनिधि, भगवानपुर (कैमूर) मुंडेश्वरी धाम के पर्यटक भवन में मां मुंडेश्वरी धार्मिक न्यास समिति की बैठक शनिवार को हुई बैठक में मंदिर परिसर के विकास व व्यवस्था को लेकर गहन चर्चा हुई. बैठक में मौजूद पूर्व सांसद जगदानंद सिंह, जिलाधिकारी सह धार्मिक न्यास समिति के अध्यक्ष राजेश्वर सिंह व समिति के सभी सदस्यों ने यह निर्णय लिया कि मुंडेश्वरी धाम में माता को चढ़ावे में आनेवाली साड़ी को मंदिर में होनेवाली शादी में दुल्हन को साड़ी उपहार के रूप में दी जायेगी. इसके अलावा भगवानपुर प्रखंड के सभी पंचायतों में बांटा जाये व चढ़ावा में आयी चुनरी को दर्शन करने आनेवाले दर्शनार्थियों की प्रसाद के रुप में वितरित किया जाये. साथ ही मुंडेश्वरी न्यास परिषद के भवन में स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा के किराया में वृद्धि किया गया. पहले बैंक से 1500 रुपये प्रतिमाह किराया लिया जाता था. अब न्यास परिषद के सदस्य व स्टेट बैंक के मैनेजर गोविंद शंकर ने विचार विमर्श करने के बाद भवन का किराया बढ़ाते हुए तीन रुपये प्रति स्क्वायर फिट कर दिया. वहीं धार्मिक न्यास समिति के सचिव के लिए एक मैनेजर के नियुक्ति की भी बात कही गयी. जिलाधिकारी ने भगवानपुर प्रखंड के बीडीओ सह न्यास समिति के सचिव ऋतुरंजन कुमार को निर्देश देते हुए कहा कि मैनेजर की तुरंत नियुक्ति की जाये व शीघ्र ही एक एकाउंटेंट को भी नियुक्ति किया जाये. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि अगली बैठक में धाम में होने वाले आय व्यय का ब्योरा तैयार कर जरूर लाया जाये. साथ-साथ सदस्यों ने यह भी निर्णय लिया कि मुंडेश्वरी परिसर में शीघ्र ही बिहार सरकार की जमीन में शेड लगाया जाये, जिसमें 100 से 200 यात्री आराम कर सके व तत्काल शौचालय का भी निर्माण कराया जाये. पर्यटन भवन में लाइट के लिए सोलर प्लेट लगाया जायेगा. बैठक में माता के दरबार को विकासित करने के लिए मास्टर प्लान बनाने का निर्णय लिया गया. 20 वर्ष तक के विकास को ध्यान में रख कर मास्टर प्लान बनाने पर सहमति जतायी.महीने की 30 तारीख को खुलेगी दानपेटीमहीने की 30 तारीख को दानपेटी खोली जायेगी. सदस्यों ने निर्णय लिया कि सचिव प्रखंड विकास पदाधिकारी व थानाध्यक्ष के उपस्थिति में महीने के 30 तारीख को दानपेटी की राशि निकाली जायेगी व राशि की तत्काल गिनती करायी जायेगी. अगर किसी कारणवश गिनती नहीं हो पाती है, तो राशि को भगवानपुर थाना में रखा जायेगा. इस मौके पर कमेटी के सदस्य आलोक सिंह, झामू मुसहर के साथ कई लोग उपस्थित थे. ……………फोटो…………12. बैठक में पूर्व मंत्री व डीएम सहित अन्य सदस्य
BREAKING NEWS
मुंडेश्वरी में शादी के बाद दुल्हन को तोहफे में मिलेगी साड़ी
मुंडेश्वरी में शादी के बाद दुल्हन को तोहफे में मिलेगी साड़ीधाम की व्यवस्था सुधारने के लिए डीएम ने की न्यास समिति की बैठकचढ़ावे की चुनरी बंटेगी श्रद्धालुओं में धाम के विकास के लिए बनेगा मास्टर प्लान प्रतिनिधि, भगवानपुर (कैमूर) मुंडेश्वरी धाम के पर्यटक भवन में मां मुंडेश्वरी धार्मिक न्यास समिति की बैठक शनिवार को हुई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement